जिला बिलासपुर में 87 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में टेली कंसल्टेशन के माध्यम से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं

0 0
Spread the love
Read Time:3 Minute, 6 Second

जिला बिलासपुर में 87 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में टेली कंसल्टेशन के माध्यम से दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाएं

THE NEWS WARRIOR

16 JUNE

जिला बिलासपुर में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के उदेश्य से आयुष्मान भारत के तहत 87 हेल्थएंड वैलनेस सेंटर कार्य कर रहे है जिनमें 38 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा 49 स्वास्थ्य उप केन्द्रों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बनाया गया है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. प्रकाश दरोच ने बताया कि इन सभी हेल्थ एंड वैलनेस सेंटरों में टेली कंसल्टेशन के माध्यम से लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान की जा रही है। कम्युनिटी हेल्थ आॅफिसर टेली कंसल्टेशन के माध्यम से स्वास्थ्य उप केन्द्रों से नजदीकी  हेल्थ एंड वैलनेस केन्द्र (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र) के डाॅक्टर या फिर श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल काॅलेज नेरचैक जिला मंडी में जिस रोग से मरीज ग्रसित है उसके स्पेशलिस्ट डाॅक्टर को टेली कंसल्टेशन के माध्यम से उस मरीज को बैठे-बैठे ही उपचार उपलब्ध करवाया जाता है।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (प्राथामिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में मातृत्व स्वास्थ्य, शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, किशोर स्वास्थ्य, डायबिटीज, ब्लड पे्रशर, संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार, गैर संचारी रोग प्रबंधन एवं उपचार एवं परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों आदि की सुविधाएं उपलब्ध हैं।
हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (उप स्वास्थ्य केन्द्रों) में मुख्य रुप से दो तरह की स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हैं, इसमें टीकाकरण और मातृत्व स्वास्थ्य की जांच और इलाज शामिल है। इसके अलावा ब्लड पे्रशर व शुगर आदि की जांच भी निःशुल्क की जाती हैं।
उन्होंने बताया कि हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों) में डाॅक्टरों तैनात किए गए है और हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर (स्वास्थ्य उप केन्द्रों) में कम्युनिटी हैल्थ आॅफिसर की तैनाती की गई है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

भूतपूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर 19 को

Spread the loveभूतपूर्व सैनिकों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर 19 को। चंबा, 15 जून संयुक्त निदेशक सैनिक कल्याण कार्यालय चंबा के द्वारा यह जानकारी दी है कि भूतपूर्व सैनिकों, दिवंगत सैनिकों के परिवारों और वीर नारियों का फ्री चिकित्सा चैकअप हेतु 19 जून को जिला सैनिक कल्याण विश्राम गृह में […]

You May Like