249 के रिचार्ज में 60 दिन तक डेली 2GB डाटा और कई सारे बेनेफिट्स
जहां एक तरफ टेलीकॉम कंपनी एयरटेल जिओ और Vi द्वारा अपने कहीं प्रीपेड प्लान को महंगा कर दिया गया है वहीं बीएसएनल कंपनी द्वारा अपनी रिचार्ज लिस्ट में कई सस्ते प्लान शामिल कर दिए गए हैं जिनकी कीमत और बेनिफिट सुनकर आप तुरंत बीएसएनल की तरफ स्विच करने का मन बना देंगे।
प्रत्येक टेलीकॉम कंपनी के लिए 2GB डाटा वाले रिचार्ज प्लान सबसे फेमस रहते हैं और ऐसे में ग्राहकों की जरूरत को देखते हुए अब बीएसएनल ने भी एक सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको कम कीमत पर ज्यादा से ज्यादा बेनिफिट प्राप्त हो रहे हैं।
बीएसएनएल के इस रिचार्ज प्लान की कीमत मात्र ₹249 है किसी कीमत पर यदि अन्य टेलीकॉम कंपनियों जिओ एयरटेल vi की बात करें तो इस कीमत में आप को मैक्सिमम 24 दिन की वैलिडिटी वाले प्लान उपलब्ध हो रहे हैं वही जियो ने अपने प्लान की बनी थी अब 24 दिन से हटाकर तेज कर दी है। वही बीएसएनल के इस प्लान में आपको पूरे 60 दिन तक मिलेगी।
वह इस प्लान में आप प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड डाटा मिलेगा वहीं डेली कोटा खत्म होने पर इंटरनेट स्पीड घटकर 40 Kbps पर कार्य करती रहेगी प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिल रही है वही प्रतिदिन 100 SMS भेजने की सुविधा भी मिल रही है।
BSNL 249 Recharge Plan Details
Item | FRC 249 Details |
---|---|
Price of FRC | Rs. 249 |
Validity of the Plan | 60 Days |
Voice Calls | Truly unlimited voice in Home LSA and National roaming including MTNL roaming area of Delhi and Mumbai, + All other terms and conditions are as per PV107 |
Data | Unlimited Data with speed reduced to 40 Kbps after 2GB/day |
SMS | 100 SMS per any network |
SMS charges after free usage | Local at 80Ps/SMS STD at Rs. 1.2 per SMS International at Rs 5 per SMS |