the news warrior
1 फरवरी 2023
मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में आयोजित होने वाले अन्तराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव व देवता मेले की तैयारियां जोरों पर चली हुई हैं । जिसके चलते बुधवार को सर्व देवता समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक देव संस्कृति सदन मंडी में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने की। बैठक के दौरान शिवरात्रि मेला के दौरान शहर के स्कूल बाजार में बन रही पार्किंग के चलते वहां पर मेले के दौरान रात को ठहरने वाले करीब 25 देवताओं को नए स्थान के बारे में जानकारी दी गई। वहीं देवलुओं के ठहरने, वाद्य यंत्रों के भंडारण और रसोई आदि की व्यवस्था के विषय में भी चर्चा की गई।
देव संस्कृति परंपरा के अनुसार होंगे सभी कार्य
सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि देव संस्कृति परंपरा के अनुसार ही सभी कार्य होंगे। इसके अतिरिक्त जिन देवी देवताओं के स्थान पड्डल मैदान में अवरुद्ध हुए हैं उन देवी देवताओं को पड्डल मैदान के पास जो नया स्थान चिन्हित किया गया है, वहीं पर देवताओं के बैठने की व्यवस्था की गई है।
समिति ने प्रदेश सरकार और उपायुक्त मंडी से अनुरोध किया है कि इस मेले की सभी गतिविधियां पड्डल मैदान होती रही है। इसलिए संस्कृति धरोहर को यथावत चलाने के लिए देवी देवताओं को पड्डल मैदान में ही स्थाई स्थान दिए जाएँ । इस बैठक में बीसी सरोच वरिष्ठ उप प्रधान, गोबिंद ठाकुर उप प्रधान, रेवती राम शर्मा कोषाध्यक्ष, दिनेश शर्मा महासचिव, वेदराम सलाहकार, राजू राम संयुक्त सचिव, बाला राम, खीमा राम, तोलु राम, तेज सिंह, महेंद्र सिंह, कोले राम, तीर्थ राज, अमर सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे ।