Read Time:1 Minute, 50 Second
25 वर्षीय युवक का शव फंदे से लटका मिला, पुलिस ने दर्ज किया मामला
कांगड़ा : प्रदेश में लगातारआत्महत्या के मामले बढ़ते ही जा रहे है। ताजा मामला सूबे के कांगड़ा जिले का है। जहां स्थित लंज पुलिस चौकी के अंतर्गत फेरा गांव में एक 25 वर्षीय युवक का शव बांस पर बंधे फंदे से लटका हुआ बरामद किया गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल टांडा भेज दिया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर मुस्तैदी से अपनी तफ्तीश शुरू कर दी है।
मृतक युवक की पहचान नजरूल (25) पुत्र मतिया निवासी जिला दिनादपुर पश्चिमी बंगाल के रूप में की गई है। जो पिछले 2 महीनों से फेरा पैट्रोल पंप के पास एक किराए की दुकान में अपने 8 प्रवासी साथी कामगारों के साथ रह रहा था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वह गत शाम को बाजार से सब्जी लाने गया था, लेकिन रात को वापस नहीं लौटा। उसे रात को ढूंढने की भी काफी कोशिश की गई, लेकिन वह नहीं मिला। वीरवार सुबह पता चला कि युवक का शव बांस पर फंदे से लटका हुआ पाया गया। लंज पुलिस चौकी प्रभारी हाकम सिंह ने मामले की पुष्टि की है।