THE NEWS WARRIOR
24 /03 /2022
श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना
योजना में ज्यादा से ज्यादा कामगारों का पंजीकरण करवाने के लिए निर्देश जारी किए
योजना में 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर 3000 रुपये मासिक न्यूनतम पेंशन प्रदान की जाएगी
इस योजना में नामांकन सामान्य सेवा केंद्रों के माध्यम से किया जाएगा
भारत सरकार:-
भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की ओर से शुरू की गई प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना से असंगठित कामगारों को लाभान्वित करने की प्रक्रिया शुरू की है। प्रदेश सरकार ने इस योजना में ज्यादा से ज्यादा कामगारों का पंजीकरण करवाने के लिए निर्देश जारी किए हैं। योजना में 60 वर्ष की आयु पूरी करने पर 3000 रुपये मासिक न्यूनतम पेंशन प्रदान की जाती है। इस योजना में नामांकन सामान्य सेवा केंद्रों (कामन सर्विस सेंटर) के माध्यम से किया जाता है।
मासिक अंशदान लाभार्थी की प्रवेश आयु पर निर्भर
विकास खंड परागपुर के बीडीओ (खंड विकास अधिकारी) कंवर सिंह इस योजना की प्रतिदिन समीक्षा कर रहे हैं। इसके लिए ग्राम रोजगार सेवकों को आवश्यक निर्देश खंड अधिकारी द्वारा दिए गए हैं। कंवर सिंह ने बताया कि यह एक स्वैच्छिक और अंशदायी योजना है, जिसमें मासिक अंशदान लाभार्थी की प्रवेश आयु पर निर्भर करता है। योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत मासिक अंशदान लाभार्थी द्वारा जबकि इतना ही अंशदान केंद्र सरकार द्वारा प्रदान किया जाता है।
बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण