50 छात्रों ने किया बिलासपुर साइबर सेल का दौरा ,जुटाई विभिन्न प्रकार की जानकारी

The News Warrior

the news warrior

1 फरवरी 2023

बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के सीनियर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर के 45 छात्रों और हाई स्कूल सुंगल के 5 छात्रों ने बुधवार पुलिस लाइंस बिलासपुर स्थित साइबर सेल बिलासपुर का दौरा किया। जिसमें शिक्षकों सहित  जिला बिलासपुर की साइबर सेल टीम ने  उक्त बच्चों को उनकी जरूरतों के अनुसार साइबर जागरूकता के बारे में जानकारी दी ।

इस बारे में छात्रों को जानकारी दी गई

इस दौरे में छात्रों को बताया गया कि  साइबर अपराध क्या है। इससे कैसे बचा जा सकता है और लोग इसका शिकार क्यू होते जा रहे हैं इससे संबधित जानकारी दी गई । इसके साथ ही छात्रों को  आईटी अधिनियम 2000 की आवश्यकताएं, जिला साइबर सेल की कार्यप्रणाली , हेल्प लाइन नंबर 1930 डायल करना, राष्ट्रीय साइबर अपराध पोर्टल https://cybercrime.gov.in में साइबर अपराध की रिपोर्टिंग, साइबर उपकरण, मल्टी फैक्टर ऑथेंटिकेशन , चोरी की पहचान, मजबूत पासवर्ड का प्रयोग करना ,  फ़िशिंग को पहचानें और रिपोर्ट करें (ईमेल के माध्यम से ट्रैप) स्मिशिंग (एसएमएस के माध्यम से ट्रैप) विशिंग (फोन कॉल के माध्यम से ट्रैप), सॉफ़्टवेयर का बार-बार अद्यतन करना, सोशल मीडिया पर साइबर सुरक्षा जागरूकता के बारे में जानकारी दी गई । इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश पुलिस नागरिक पोर्टल का उपयोग  भी सिखाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Next Post

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने घुमारवीं अस्पताल का किया निरीक्षण

  the news warrior  1 फरवरी 2023 घुमारवीं :  बिलासपुर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार ने सिविल अस्पताल घुमारवीं का निरीक्षण किया । उन्होंने सिविल अस्पताल घुमारवीं के टीकाकरण कैम्प , ऑप्रेशन थेटर, कोल्ड चैन पॉइंट , एक्स रे प्लांट, ओपीडी का निरीक्षण किया । इसके साथ ही […]

You May Like


©2022. All rights reserved . Maintained By: H.T.Logics Pvt Ltd