THE NEWS WARRIOR
08 /11 /2022
गुरु प्रबंधन कमेटी पड्डल द्वारा निकाली प्रभात फेरी
हिमाचल के ऐतिहासिक गुरुद्वारा मंडी में गुरु नानक देव का 553वां प्रकाश उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस मौके पर गुरु प्रबंधन कमेटी पड्डल द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। गुरुद्वारा में रागी जत्थों द्वारा गुरु वाणी से संगतों को निहाल कर दिया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के उपाध्यक्ष गुरचरण सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु नानक जयंती बड़े ही उत्साह के साथ मनाई जा रही है।
‘गुरु नानक देव ने ही रखी थी’सिख समाज की नींव
गुरचरण सिंह ने बताया कि गुरु नानक सिख धर्म के पहले गुरु है। 15 अप्रैल 1469 को गुरु नानक देव का जन्म तलवंडी ननकाना साहिब में हुआ था। इसी के कारण इन्हें नानक नाम से संबोधित किया जाता है। गुरु नानक देव ने ही सिख समाज की नींव रखी थी। इसी कारण उन्हें संस्थापक भी कहा जाता है। उन्होंने कहा कि सिख समुदाय गुरु के द्वारा दी गई शिक्षा पर हमेशा चलता आया है और आगे भी चलता रहेगा।इस दौरान गुरुद्वारा में आ रहे संगतों के लिए गुरु प्रबंधन कमेटी की ओर से लंगर का भी आयोजन किया गया है।