हिमाचल में कई आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभन्न पदों पर 8वीं और 10वीं पास के मांगे आवेदन

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 26 Second
हिमाचल में कई आंगनवाड़ी केन्द्रों में विभन्न पदों पर 8वीं और 10वीं पास के मांगे आवेदन 
THE NEWS WARRIOR
SHIMLA
बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी ममता पाॅल ने जानकारी देते हुए बताया कि बाल विकास परियोजना शिमला (शहरी )के अधीनस्थ संचालित किये जा रहे आंगनवाड़ी केंद्र भगवती नगर में कार्यकर्ता , आंगनवाड़ी केंद्र टुटू तथा चलौंठी में सहायिका के पदों को भरने के लिए साक्षात्कार लिए जाने हैं।
इच्छुक पात्र महिला उम्मीदवार उक्त पद हेतु समस्त प्रमाण पत्रांे की सत्यापित छाया प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी के कार्यालय में दिनंाक 05.05.2021 तक आवेदन कर सकते हैं परन्तु वाक-इन-इन्टरव्यू होने के कारण उक्त तिथि के बाद साक्षात्कार के दिन प्राप्त आवेदन पत्र भी स्वीकार किये जायेंगे तथा प्रार्थी साक्षात्कार में भाग भी ले सकेगें। अंागनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकों को सरकार द्वारा समय समय पर निर्धारित मानदेय देय होगा ।
दिनांक 10.05.2021 को साक्षात्कार आंगनबाडी केन्द्र चलौंठी के उपमण्डलाधिकारी शिमला शहरी तथा आंगनबाड़ी केन्द्र भगवती नगर व टूटू के उपमण्डलाधिकारी शिमला गा्रमीण के कार्यालय में प्रातः क्रमशः 11ः00 व 12ः00 बजे आयोजित किया जाना हैं।
उक्त पदों के लिए केवल वही महिला उम्मीदवार पात्र है जो उपरोक्त रिक्तियों हेतू केवल सम्बन्धित आंगनवाडी केन्दों्र के लाभान्वित क्षेत्र में 1 जनवरी 2021 को सामान्य रूप से रह रहे परिवार से सम्बन्ध रखती हो ।
उम्मीदवार की उम्र 21 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार की न्युनतम शैक्षणिक योग्यता कार्यकर्ता के लिए दस जमा दों व सहायिका के लिए आठवी पास होनी चाहिए परन्तु यदि सहायिका के लिये कोई भी 8वी पास पात्र महिला आवेदन नंही करती है तो पांचवी पास महिला के मामले में भी विचार किया जायेगा ,यदि वह अन्य शर्ते पूरी करती हो ।
उम्मीदवार के परिवार की वाषिर्क आय 35000/- रू0 से अधिक नंही होनी चाहिये जिसका प्रमाणपत्र तहसीलदार/नायब तहसीलदार  द्वारा जारी किया होना चाहिये।

उच्च शेैक्षणिक योग्यता, अपंग, विधवा,स्टेटहोम/बालिका आश्रम के इनमेटस, अनाथ, असहाय एवं परित्यक्ता,जिनके पति पिछले सात वर्ष से अनट्रेसेबल हो, एस0सी0, एस0टी0, ओबीसी0 तथा अंागनवाडी कार्यकर्ता/ सहायिका/ बालसेविका / बालवाडी टीचर /नसर्री टीचर/उसी वार्ड में कार्य कर रही सिलाई अध्यापिका/शिशु पालक तथा उन परिवारों की अविवाहित लडकियों को जिनमंे दोनों ही लडकियां है तथा कोई बालक न हो अथवा विवाहित महिलाये जिनकी दो पुत्रियां हो तथा कोई पुत्र न हो को निर्धारित दिशा निदेर्शो के अनुसार अंक दिये जायेंगे जिसके लिये प्रार्थी को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने होंगे।

अधिक जानकारी के लिये नजदीक के अंागनवाडी केन्द्र अथवा बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी लटावा हाउस निगम विहार शिमला-171002 के कार्यालय दूरभाष-2623124 से सम्पर्क करें।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %
Next Post

विधायक विशाल नेहरिया संग सात फेरे लेंगी HAS ओशीन शर्मा

Spread the love विशाल नेहरिया (विधायक धर्मशाला)                                                                    ओशीन शर्मा (HAS )   THE NEWS WARRIOR 22 अप्रैल […]

You May Like