नई दिल्ली
एडमिरल हरी कुमार ने आज नौसेना के नए पदभार को ग्रहण किया है . एडमिरल करमबीर सिंह के सेवानिवृत होने के बाद अब एडमिरल हरी कुमार को नौसेना के विमानवाहक पोत आईएनएस विराट की कमान सौपी गई है .एडमिरल हरी कुमार ने नौसेना स्टाफ के नए प्रमुख के रूप में साउथ ब्लाक लान में गार्डआफ ओनर प्राप्त किया . एडमिरल हरी कुमार इस उपलब्धि पर कहा कि वह समुद्री सीमाओ की सुरक्षा के लिए हर सम्भव प्रयास करेंगे .
एडमिरल हरी कुमार पहले नौसेना की पश्चिमी कमान के कमांडिंग एन चीफ के पद पर कार्यरत थे .एडमिरल आर हरि कुमार को परम विशिष्ट, अति विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित किया जा चुका है. नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर को कमांड किया है. INS विराट के कमांडिंग ऑफिसर रह चुके हैं. INS कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को कमांड किया है. पश्चिमी कमान के जंगी बेड़े में सेवाएं दे चुके हैं. CDS बिपिन रावत के साथ भी काम कर चुके हैं.
38 साल से नौसेना में सेवाएं दे रहे हैं एडमिरल हरि कुमार
एडमिरल हरि कुमार का जन्म 1962 में हुआ था और उन्होंने 1983 में नौसेना ज्वाइन की थी. अपने 38 साल के लंबे करियर में उन्होंने भारतीय नौसेना के एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विराट के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद सहित सहित आईएनएस कोरा, निशंक और रणवीर युद्धपोतों को भी कमांड किया है. हरि कुमार नौसेना की पश्चिमी कमान के जंगी बेड़े के फ्लीट ऑपरेशन्स ऑफिसर के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं. पश्चिमी कमान के सीएनसी के पद से पहले हरि कुमार दिल्ली में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के अंतर्गत इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ (आईडीएस) के चीफ के पर पर कार्यरत थे.