THE NEWS WARRIOR
23/06/2022
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ
सईद को हाई कोर्ट परिसर में दिया गया गार्ड आफ आनर
शिमला:-
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने आज राज भवन में बाम्बे हाईकोर्ट के न्यायाधीश अजमद ए सईद को हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के तौर पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्हें हाई कोर्ट परिसर में गार्ड आफ आनर भी दिया गया। हाईकोर्ट में न्यायाधीश के स्वागत के लिए फूल कोर्ट वेलकम एड्रेस का आयोजन किया गया। बाम्बे हाईकोर्ट के वरिष्ठतम न्यायाधीश अमजद ए सईद हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के 27वें मुख्य न्यायधीश बन गए हैं।
आपको बता दे की केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट कालेजियम की सिफारिश पर अमल करते हुए इन्हें हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति संबंधी अधिसूचना 19 जून को जारी की थी।
यह भी पढ़े:-
HPU में एमटेक के दो कोर्स हो रहें हैं शुरू, यूआईटी जल्द करेंगा शेड्यूल जारी
न्यायाधीश अजमद ए सईद का परिचय
21 जनवरी, 1961 को जन्मे न्यायाधीश सैयद ने वर्ष 1984 में बाम्बे यूनिवर्सिटी से कानून में स्नातक की उपलब्धि प्राप्त की। सईद बाम्बे हाईकोर्ट में सहायक सरकारी वकील भी रहें। उन्होंने सरकार की ओर से मैग्रीव, कचरा डंपिंग, चेरिटेबल अस्पतालों में गरीबों के लिए मुफ्त / रियायती चिकित्सा उपचार, जैव चिकित्सा अपशिष्ट, और कुपोषण जैसे अति महत्वपूर्ण मुद्दों से संबंधित जनहित याचिका मामलों में भी पेरवी की। सईद कई पब्लिक अंडरटेकिंग पैनल में रहें और उनकी ओर से मध्यस्थता में भी पेश हुए।
यह भी पढ़े:-