घुमारवीं कॉलेज में आजादी के 75वें अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ‘न्यू इंडिया @75’ अभियान का शुभारंभ
- अमृत महोत्सव वर्ष में आयोजित होंगे 75 कार्यक्रम
- महाविद्यालय में ‘न्यू इंडिया एट द रेट 75’ अभियान प्रगति पर।
घुमारवीं – स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं का रेड रिबन क्लब देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष में अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ‘न्यू इंडिया एट द रेट 75 अभियान’ का आयोजन किया जा रहा है। प्राचार्य प्रो.रामकिशन ने कहा कि देश की स्वतन्त्रता के 75वें में प्रदेश सरकार तथा शिक्षा विभाग द्वारा छेड़े गए इस विशेष महोत्सव में महाविद्यालय की एनएसएस, एनसीसी, रोवर रेंजर, इको क्लब,सांस्कृतिक समिति,रेड रिबन क्लब तथा विभिन्न समितियों की ओर से भारतवर्ष की आजादी के इस विशेष अमृत महोत्सव में 75 ही कार्यक्रम आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय की समितियों के संयोजक प्रो.सुरेश शर्मा ने कहा कि 15 अगस्त से प्रारंभ हुए इस विशेष वर्ष में अभी तक महाविद्यालय में लगभग तीस विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा चुका है। प्रो.शर्मा ने कहा कि रेड रिबन क्लब द्वारा एचआईवी एड्स तथा टीवी से पीड़ित लोगो के प्रति कलंक को समाप्त करने के लिए तथा भेदभाव समाप्त करने के लिए विद्यार्थियों में जागरूकता अभियान शुरू कर रहा है।
महाविद्यालय रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर डॉ.जसवंत सिंह सैनी ने कहा इसी उद्देश्य को लेकर इस सप्ताह एचआईवी एड्स तथा टीवी की रोकथाम और रोकथाम की जानकारी देने के उद्देश्य से इन विषयों से संबंधित एक वीडियो श्रृंखला बनाकर प्रतियोगिता आयोजित करने वाला है। इस प्रतियोगिता के लिए एचआईवी एड्स तथा टीवी से संबंधित जानकारी जागरूकता प्रचार प्रसार तथा रोकथाम के लिए विभिन्न विषयों को रख कर विद्यार्थियों को ईमेल के माध्यम से वीडियोज़ बनाकर भेजने के लिए कहा गया है।