Atrangi Re : अक्षय कुमार धनुष और सारा यह फिल्म अतरंगी रे का पोस्टर रिलीज, यहां देख पाएंगे फिल्म….
मनोरंजन – अक्षय कुमार धनुष और सारा अली खान की फिल्म अतरंगी रे (Atrangi Re) का ट्रेलर रिलीज होने से पहले 23 नवंबर को फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज हुआ जिसके बाद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से सबसे पहले फिल्म के पोस्टर को भी रिलीज किया। 24 नवंबर को इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज होगा लेकिन इससे पहले का पोस्टर वायरल हो रहा है अक्षय कुमार द्वारा फिल्म से जुड़े दो पोस्ट और अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए हैं जिसके बाद फिल्म के अन्य कलाकारों ने भी शेयर किया है।
There is nothing more magical than a love story. Get ready to witness this one. #AtrangiRe Trailer out today on @DisneyPlusHS @aanandlrai @dhanushkraja @SaraAliKhan @arrahman #BhushanKumar @Irshad_Kamil #HimanshuSharma @cypplOfficial #CapeOfGoodFilms @TSeries pic.twitter.com/feeWjk6zFm
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 24, 2021
दोनों ही पोस्ट बेहद मजेदार दिख रहे हैं जहां पहले पोस्टर में अक्षय कुमार सारा अली खान और नजर आ रहे हैं वहीं दूसरे पोस्टर में धनुष दूल्हे के रूप में जबकि सारा लिखा है दुल्हन के रूप में बैठे नजर आ रहे हैं इस पोस्टर की खास बात यह है कि इस पोस्टर में सारा अली खान जयमाला के दौरान सोती हुई नजर आ रही हैं वहीं धनुष मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं।
And now finally it’s time to meet Rinku💁🏻♀️
Give her all your love, and she will say thank you🥰🙏🏻
Bihar se aayi hai yeh chori 💃
And she is the heart of this Atrangi love story 💞💓💕Stay tuned for the trailer of #AtrangiRe tomorrow on @DisneyPlusHS pic.twitter.com/mAj7iRpmTj
— Sara Ali Khan (@SaraAliKhan) November 23, 2021
आपको बता दें कि यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी इस फिल्म को डायरेक्टर आनंद एल राय को डायरेक्ट किया है। ये पहला मौका है जब अक्षय, सारा और धनुष एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। साउथ स्टार धनुष लंबे समय बाद किसी बॉलीवुड फिल्म में नजर आएंगे। फिल्म में ए आर रहमान ने म्यूजिक दिया है।