रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम
- एचआईवी एड्स पर करवाई प्रश्नोत्तरी और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता
घुमारवीं – स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं में रेड रिबन क्लब द्वारा विश्व एड्स दिवस पर एक जागरूकता कार्यक्रम करवाया गया। यह कार्यक्रम प्राचार्य प्रो रामकृष्ण की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में रेड रिबन क्लब में नोडल अधिकारी डॉ. जसवंत सिंह सैनी ने विश्व एड्स दिवस पर प्रकाश डाला l एच आई वी एड्स पर एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया जिसमें बारह टीमों ने भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में वैष्णवी और अंकिता की टीम ने प्रथम , नीतिका शर्मा और शिवानी शर्मा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं पोस्टर लेखन में श्वेता शर्मा ने प्रथम, और आशा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य प्रो.रामकृष्ण ने कहा कि एड्स के प्रति जागरूकता फैलाने में रेड रिबन क्लब की महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि विद्यार्थी स्वयं इसके बारे में जानकारी जुटाकर औरों को भी जागरूक कर सकते है ।
उन्होंने विजेता विद्यार्थियों को बधाई भी दी। इस अवसर पर वनस्पति विभाग के अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र सिंह भाटिया, प्रो. प्रवीन सांखयान, डॉ. शिष्ता, डॉ रीता कुमारी, अन्य आचार्य वर्ग व समस्त विद्यार्थी उपस्थित रहे ।