the news warrior
20 जनवरी 2023
चम्बा : चम्बा जिला के भरमौर के झड़ोता गांव में आग लगने से तीन मंजिला 2 मकान जलकर राख हो गए। वीरवार देर शाम हुई इस घटना में लगभग 32 लाख रुपए के नुकसान का आकलन राजस्व विभाग ने लगाया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना में बलबिंद्र सिंह, विनोद कुमार पुत्र किरपु राम तथा दिलवर,चतर सिंह, किशोरी लाल,सुरिंदर तथा संजय कुमार पुत्र धन्नू राम के घर आग की भेंट चढ़ गए । घटना के समय घर में कोई भी नहीं था क्योंकि सर्दियों में ये पांचों भाई कांगड़ा चले जाते हैं।
मकान में रखा महिला मंडल का समान भी जल कार राख
घटना की सूचना मिलते ही गांव वासियों ने आग को बुझाने का हर सम्भव प्रयास किया। आसपास के गांवों से भी लोग आग बुझाने पहुंचे। अग्निशमन विभाग को भी घटना की सूचना दी गई। मगर जब तक अग्निशमन विभाग के वाहन पहुंचते तब तक घर पूरी तरह से आग की चपेट आ चुके थे। इस अग्निकांड में एक मकान में महिला मंडल का लाखों रुपए का सामान भी जल कार राख हो गया। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची।
नायब तहसीलदार टीआर ठाकुर ने बताया कि दोनों प्रभावित परिवारों को संयुक्त रूप से 10-10 हजार रुपए की फौरी राहत राशि प्रदान की गई है।