नई दिल्ली
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अकाउंट होल्डर्स को झटका दिया है . बैंक ने सेविंग्स अकाउंट्स की ब्याज दरों में कटौती करने का फैंसला किया है .बैंक ने सेविंग्स अकाउंट की सालभर की ब्याज दरों को 2.90 से घटाकर 2.80% करने का निर्णय किया है .यह नई कीमते 1 दिसंबर से शुरु होंगी .
PNB बैंक में 1 दिसंबर 2021 से सेविंग्स अकाउंट्स में 10 लाख रुपए से कम सेविंग्स अकाउंट्स बैलेंस के लिए सालाना ब्याज दर2.80 % होगी. वहीं 10 लाख रुपए और इससे ज्यादा के लिए सालाना ब्याज दर 2.85%होगी .अभी तक जमा ब्याज पर 2.90 %सालाना ब्याज दिया जा रहा है .
सेविंग्स अकाउंट पर मिलने वाले ब्याज पर भी देना होता है टैक्स इनकम टैक्स एक्ट के सेक्सन 80TTA के तहत बैंक के सेविंग्स अकाउंट के मामले में ब्याज से सालाना 10 हज़ार रुपए तक की आयटैक्स फ्री है इसका लाभ 60साल से कम उम्र के व्यक्तियों को मिलता है वहीं बुजुर्गो के लिए यह छूट 50 हजार रुपए है इससे ज्यादा आय होने पर TDS काटा जाता है .
बैंक ब्याजदर(%)
1 . RBL बैंक 4.25 -6.00 %
2 . बंधन बैंक 3.00 -6.00 %
3. यस बैंक 4.00 -5 .25 %
4 . इंडसइंड 4.00 -5.00%
5 . IDFCफर्स्ट बैंक 4.00 -5.00 %
6. पोस्ट ऑफिस 4.00 %
7. ICICI बैंक 3.00 -3.50 %
8. HDFCबैंक 3.00 -3.50 %
9. बैंक ऑफ इंडिया 2.90 %
10 . SBI 2.70%