THE NEWS WARRIOR
10/03/2022
स्कूल को एलमेंट्री स्तर पर बदलना नहीं किया जाएगा बर्दास्त
विद्यार्थियों की कम संख्या होने का हवाला दे रहा प्रबंधन
3 दिन से चल रहा है आमरण अनशन
शांतिपूर्ण होगा आन्दोलन
बिलासपुर:-
एन.टी.पी.सी टाउनशिप जमथल में स्थित डी.ए.वी पब्लिक स्कूल जमथल को एन.टी.पी.सी प्रबंधन द्वारा अपग्रेड न करने को लेकर जमथल पंचायत के उप प्रधान शशि पाल और पंचायत समिति सदर बिलासपुर हरनोडा के सदस्य अशोक कुमार शर्मा 8 मार्च से आमरण अनशन पर बैठे हैं। गौरतलब है कि एनटीपीसी प्रबंधन की देखरेख में चल रहे डी.ए.वी पब्लिक स्कूल जमथल को अपग्रेड करने को लेकर जिलाधीश बिलासपुर पंकज राय को ज्ञापन दिया था। ज्ञापन में कहा गया था कि डी.ए.वी पब्लिक स्कूल जमथल को एन.टी.पी.सी प्रबंधन पुनः एलीमेंट्री स्तर पर बदल रहा है, जो कतई बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
प्रबंधन विद्यार्थियों की कम संख्या होने का दे रहा तर्क
वर्ष 2021 में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय बिलासपुर हिमाचल प्रदेश से मान्यता प्राप्त इस प्राइमरी स्कूल को मिडिल किया गया था । जिसके लिए वर्तमान सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एन.टी.पी.सी प्रबंधन को पत्र लिखा था और इसे अपग्रेड भी कर दिया गया था, परंतु वर्तमान सत्र में एन.टी.पी.सी प्रबंधन इसे दोबारा प्राइमरी में बदल रहा है। इसके लिए प्रबंधन विद्यार्थियों की कम संख्या होने का तर्क दे रहा है जबकि पूरे विद्यालय के विद्यार्थियों की संख्या 130 के करीब है ।
8 मार्च से चल रहा हैं आमरण अनशन
प्रबंधन द्वारा जिलाधीश बिलासपुर को अवगत करवाया गया था कि यदि 7 मार्च 2022 तक इस विषय को एन.टी.पी.सी प्रबंधन हमें कोई ठोस समाधान नहीं देता है तो किया जाएगा, जिसके लिए एन.टी.पी.सी प्रबंधन जिम्मेदार होगा। डी.ए.वी पब्लिक स्कूल जमथल को अपग्रेड करने को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
आंदोलन रहेगा शांतिपूर्ण
आमरण अनसन पर बैठने वाले जमथल पंचायत के उप प्रधान शशि पाल और पंचायत समिति सदर बिलासपुर हरनोडा के सदस्य अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि हमारा यह आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगा। आंदोलन में ग्रामीणों के अलावा विभिन्न संस्थाए भी भाग लेगी। अशोक कुमार ने कहा की जब तक स्कूल को अपग्रेड करने की नोटिफ़िकेशन नहीं मिल जाती हैं तब तक आंदोलन अपना जारी रखेगा। उन्होंने बताया कि इस मार्फत पुलिस और जिला प्रशासन को भी अवगत करवा दिया है।
यह भी पढ़े………………………