THE NEWS WARRIOR
11/04/2022
बिलासपुर जिला के मंगरोट स्कूल के शिक्षक का तबादला रद्द करवाने के लिए अभिभावकों ने डीसी को दिया ज्ञापन पत्र
मंगरोट स्कूल में 60 बच्चों की संख्या और अध्यापक एक
तबादला रद्द नही हुआ तो करेगें चक्का जाम
बिलासपुर:-
बिलासपुर जिला के मंगरोट स्कूल के शिक्षक का तबादला रद्द करवाने के लिए अभिभावक डीसी ऑफिस पहुंचे और उपायुक्त को ज्ञापन पत्र सौंपा। अभिभावकों का कहना हैं की यदि शिक्षक का तबादला एक सप्ताह के अन्दर रद्द नहीं हुआ तो बच्चे और अभिभावक आगामी सोमवार 18 अप्रैल को शिमला मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग का चक्का जाम किया जाएगा और इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
60 बच्चों का भविष्य खतरे में
आपको बता दे की प्राथमिक पाठशाला मंगरोट में करीब 60 बच्चों की संख्या में शिक्षा ग्रहण कर रहे है और इस स्कूल में पहले 2 अध्यापक थे। अब तबादले के बाद स्कूल में सिर्फ एक महिला अध्यायक रह गई है। स्कूल में बच्चों की संख्या अधिक है। जिस स्कूल में शिक्षक का तबादला किया गया वहाँ पर बच्चों की संख्या 10 के करीब हैं और उस स्कूल में 3 अध्यापक है। अभिभावकों ने उपायुक्त से मांग की अध्यापक का तबादला रद्द किया जाए ताकि बच्चों की पढ़ाई खराब न हो। उन्होंने कहा यदि उनकी मांग नही मानी जाती हैं तो आगामी 18 अप्रैल को शिमला मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग का चक्का जाम किया जाएगा और इसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन की होगी।
यह भी पढ़े………………………………..