बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली से दबोचा विदेशी चिट्टा सप्लायर

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:5 Minute, 56 Second
The News Warrior
22 /07 /2022

बिलासपुर पुलिस ने दिल्ली से दबोचा विदेशी चिट्टा सप्लायर

दिनांक 19/07/22 को सुबह के समय जिला की विशेष अन्वेषण टीम (SIU) मुख्य आरक्षी अजय कुमार व अन्य तीन सदस्य सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की जेरे रहनुमाई मेँ नाकाबंदी व मुकाम नौणी चौक के पास एक वोल्वो बस (लक्ष्मी हॉलिडे) बस नंबर HR 38 AB-6349, जो दिल्ली से मनाली जा रही थी, से चेकिंग के दौरान दो व्यक्तियों विवेक शर्मा पुत्र प्रदीप शर्मा गांव कोटला बाड़ी मझेड़वा तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर उम्र 21 साल व अजय कुमार पुत्र श्री सीता राम गांव गलासी डा0 दाबला त0 घुमारवी जिला बिलासपुर (हि0प्र0), उम्र 21 साल से कुल 20.43 ग्राम चिट्टा/हरोइन बरामद की थी। इन दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना सदर में मुकदमा नंबर 175/22 दिनांक 19/07/22 धारा 21,29 ND&PS दर्ज किया गया था। दोनों को गिरफ्तार करके माननीय अदालत से 5 दिन पुलिस हिरासत रिमांड हासिल किया गया।

दौराने पुलिस हिरासत रिमांड दोनों आरोपीगणों ने पूछताछ में जाहिर किया कि इन दोनों ने यह चिट्टा मुकाम दिल्ली में एक विदेशी मूल के व्यक्ति से खरीदा है।

जो दिनांक 20/07/22 को जिला की विशेष अन्वेषण टीम व पुलिस थाना सदर की संयुक्त टीम विदेशी मूल के व्यक्ति को पकड़ने के लिए दिल्ली भेजी थी।

जो पिछले कल दोपहर बाद दिनांक 21/07/22 को विशेष अन्वेषण इकाई व पुलिस थाना सदर की संयुक्त टीम द्वारा इस मुकदमा के मुख्य आरोपी नाइजीरियन देश के विदेशी व्यक्ति Tochukwu S/o Sh. Aixa Viliage IMD-Owireeoi State Nigeria Country उम्र 28 वर्ष को मुकाम जनकपुरी नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। जिसे आज प्रातः बिलासपुर लाया गया है तथा इसे अब माननीय अदालत में पेश किया जाएगा जिससे अभी गहनता से पूछताछ जारी है।

इससे पहले भी बिलासपुर पुलिस द्वारा चिट्टे के धंधे में विदेशी मूल के अन्य तीन व्यक्तियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार कर चुकी है। जिसमें पुलिस थाना तलाई में मुकदमा नंबर 99/21 दिनांक 19/11/2021 u/s 21 ND& PS Act मे तंजानिया के डेसमंड पुत्र कोम, पुलिस थाना कोर्ट कहलूर के अंतर्गत मुकदमा नंबर 54/22 दिनांक 16/06/22 u/s 21,29 ND&PS Act व 14 foreigner Act मे घाना देश के गॉड फ्रेंड पुत्र मेनिया को तथा पुलिस थाना सदर मे मुकदमा नंबर 160/22 दिनांक 03/07/22 u/s 21,29 ND& PS Act मे नाइजीरिया के श्री जस्टीन ओकेके पुत्र श्री आथोरकोयरनी निवासी # 8, इदमुता लेगस स्टेटस अनामबरा नाइजेरिया, उम्र 32 वर्ष को गिरफ्तार किया जा चुका है।
जो बिलासपुर पुलिस समाज में चिट्टा रूपी जहर फैलाने वालो के खिलाफ पूरी तत्परता व मेहनत के साथ कार्य कर रही है तथा इसे खत्म करने के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग टीमें कार्य कर रही है तथा सप्लायरों को पकड़ने के लिए इन टीमों को संयुक्त रूप से भी भेज कर इन सप्लायरों को पकड़ा जा रहा है। तथा लोगों का भी इस संदर्भ में पुलिस टीमों को भरपूर सहयोग मिल रहा है तथा बिलासपुर पुलिस का भविष्य में भी अभियान जारी रहेगा।

इस अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस इस वर्ष जनवरी से लेकर अब तक कुल 128 मामले ND&PS के दर्ज करके 198 लोगों को इन मामलों में गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मामले की तह तक पहुंचते हुए हमने 04 विदेशी स्त्रोतों के अतिरिक्त हिमाचल व बाहरी राज्यों से अब तक कई सप्लायर (sources) को गिरफ्तार कर चुकी है। तथा इन लोगों की गैरकानूनी तरीके से अवैध रूप से चिट्टे व अन्य मादक पदार्थों से अर्जित संपत्ति को भी जब्त करवाया जा रहा है तथा अब तक मादक पदार्थों के अवैध धंधे से अर्जित कुल छियानवे लाख नवासी हजार एक सौ सोलह रुपए (96,89,116) भी पुलिस द्वारा जब्त किए जा चुके हैं तथा आइंदा भी यह अभियान जारी रहेगा

यह भी पढ़ें:

ठियोग से पूर्व विधायक भाजपा नेता स्वर्गीय राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा कांग्रेस में शामिल

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

अंकित हत्याकांड से जुड़ी अन्य जानकारियां, मिला बॉडी का ऊपरी हिस्सा

Spread the love The News Warrior 22 /07 /2022 बोरी में से निकले थे हाथ बाहर, गल-सड़ चुकी हैं बॉडी, घर से 500 मीटर दुरी पर मिला बॉडी का ऊपरी हिस्सा अंकित हत्याकांड से जुड़ी अन्य जानकारियां पिछले कल थाना झंडूता में दर्ज हत्या के मामले में आज दिनांक 22.07.2022 […]

You May Like