बिलासपुर : पुलिस गश्त के दौरान चिट्टे के साथ दो व्यक्ति गिरफ्तार

The News Warrior

the news warrior 

21 जनवरी 2023

बिलासपुर : नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में आज दो व्यक्तियों को बिलासपुर  पुलिस ने गिरफ्तार किया है । पुलिस को गश्त के दौरान सफलता मिली है ।  जानकारी के अनुसार एएसआई नरेंद्र कुमार   एसआईयू टीम के साथ  घागस के पास एनएच 205 पर पेट्रोलिंग कर रहे थे । उस दौरान दो  व्यक्तियों के कब्जे से 2.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है  । दोनों आरोपी व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर थाना सदर में मामला  दर्ज कर लिया  है ।

 

आरोपियों  की पहचान मुकेश कुमार (34) पुत्र स्व. हंस राज आर/ओ गांव डाली, डाकघर कंदरौर , तहसील सदर बिलासपुर , और मनीष कुमार (25) पुत्र देव राज गांव नोग ,डाकघर  बिनौला, तहसील सदर जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई है । आरोपी व्यक्तियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Next Post

करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष ने मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना के समक्ष रखा एजेंडा

  the news warrior  21 जनवरी 2023 शिमला :शनिवार को करुणामूलक संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार व मीडिया प्रभारी गगन कुमार ने  मुख्य सचिव  प्रबोध सक्सेना से  करुणामूलक एजेंडे के साथ  भेंट की । उन्होंने प्रबोध सक्सेना को मुख्य सचिव बनने पर बधाई दी व इसके साथ ही  करुणामूलक नौकरी […]

You May Like


©2022. All rights reserved . Maintained By: H.T.Logics Pvt Ltd