The news warrior
18 मई 2023
बिलासपुर : राज्य लोकसेवा आयोग ने हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक संयुक्त परीक्षा 2021 का बुधवार को परिणाम घोषित कर दिया है। जिला शिमला के रोहड़ू निवासी पूर्व वायु सैनिक प्रवीण कुमार ने परीक्षा में टॉप किया है। वहीं बिलासपुर जिला की झँडूता तहसील की अंशु चंदेल ने परीक्षा में प्रदेशभर में दूसरा स्थान झटका है । अंशु ने यह उपलब्धि हासिल कर अपने परिजनों सहित क्षेत्र व जिला का नाम रोशन किया है ।
पिता अग्निशमन विभाग में बतौर चालक हैं तैनात
अंशु चंदेल बिलासपुर जिला की झँडूता तहसील के छोटे से गाँव बैरी दड़ोला बैहना जटटा की रहने वाली है । अंशु के पिता कुलदीप चंदेल बद्दी अग्निशमन विभाग में बतौर चालक तैनात हैं व माता रानो चंदेल गृहणी हैं । वह बहुत ही सामान्य परिवार से संबंध रखती हैं । उनके परिवार में उनके और माता पिता के अलावा उनका एक भाई और दादा दाई हैं ।
यह भी पढ़ें : बिलासपुर में बनेगी हिमाचल की पहली डिजिटल लाइब्रेरी
बचपन से ही पढ़ाई में रही अव्वल
अंशु चंदेल की शुरुवाती शिक्षा सरस्वती विद्या मंदिर औहर से हुई है । उन्होंने BSC, MSC व B.ED की पढ़ाई हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से की है । उनके पिता ने बताया कि अंशु शुरू से ही पढ़ाई में अव्वल रही है । उन्होंने बिना किसी कोचिंग के इस परीक्षा में प्रदेशभर में दूसरा स्थान हासिल कर जिले व प्रदेश का नाम रोशन किया है । उन्होंने कहा कि उनके जीवन का बहुत ही खुशी का दिन है और हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात । वहीं अंशु की उपलब्धि पर उनके घर व क्षेत्र में खुशी का माहौल है । घर में बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है ।