विंग कमांडर अभिनंदन वीर चक्र से सम्मानित , PAK का F-16 लड़ाकू विमान को मर गिराने के लिए मिला सम्मान
27 फरवरी 2019 बालाकोट में हुई एयरस्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान के F-16 को मिग -21 से मार गिराने वाले कैप्टन अभिनंदन वर्धमान को आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के द्वारा वीर चक्र से सम्मानित किया गया . अभिनंदन वर्धमान को इससे पहले वायुसेना ने प्रमोट करके ग्रुप कैप्टन का रैंक दिया हैं. यह पद भारतीय सेना में कर्नल रैंक के बराबर होता है .
पुलवामा हमले के बाद भारतीय सेना ,वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपो पर एयरस्ट्राइक की गई थी . भारत के इस हवाई हमले से पाकिस्तान में बैठे 300 से ज्यादा आतंकी मरे गए थे .इसके बाद बढ़े तनाव के कारण पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश की थी .जिसका भारतीय वायुसेना ने करार जबाव दिया था . इस हवाई युद्ध में अभिनंदन ने पाकिस्तान के F-16 को मिग -21 से मार गिराया था . जिसमे अभिनंदन का विमान पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया ,जिसके बाद उन्हें पाकिस्तानी सेना ने बंदी बना लिया . इसके बाद वह तीन दिनों तक पाकिस्तान सेना के कब्जे में रहे थे .