THE NEWS WARRIOR
12 /04/2022
किन्नौर राष्ट्रीय उच्चमार्ग पांच पर सोल्डिंग के पास एक किआ गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, एक व्यक्ति की मौत
मृतक की गाड़ी में बरामद लाइसेंस से हुई पहचान
शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजनों को दिया जाएगा सौंप
किन्नौर:-
जिला किन्नौर राष्ट्रीय उच्चमार्ग पांच पर सोल्डिंग के पास एक किआ गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति (चालक) की मौत हो गई है। मृतक की शिनाख्त सुखदेव सिंह राणा पुत्र अरीजंग राणा निवासी वार्ड नंबर 11 सिविल बाजार, धर्मशाला जिला कांगड़ा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भावानगर में पुलिस को सूचना मिली कि सोल्डिंग के पास एक गाडी नंबर एचपी 39 एफ 0862 जो कि रिकांगपिओ से रामपुर की तरफ जा रही थी दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क मार्ग से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में गिर गई है।
मृतक की पहचान गाड़ी में बरामद लाइसेंस से हुई
सूचना मिलने पर थाना भावानगर से एसडीपीओ राजू, तहसीलदार निचार चंद्र मोहन ठाकुर व एसएचओ जगदीश पुलिस टीम सहित घटनास्थल पर पहुंचे। गाड़ी में एक व्यक्ति को मृत अवस्था में पाया गया। मृतक की पहचान गाड़ी में बरामद लाइसेंस से हुई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से मृतक के शव को काफी मशक्कत के बाद गाड़ी से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भावानगर पहुंचाया, जबकि मृतक के स्वजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। शव का पोस्टमार्टम होने के बाद स्वजनों को सौंप दिया जाएगा।
हादसे के कारणों की जांच में जुटी
वहीं एसएचओ भावानगर जगदीश कुमार ने बताया कि शव की शिनाख्त कर ली गई है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़े :-