लखीमपुर खीरी घटना के बाद सड़कों पर कांग्रेस, कुल्लू में निकली रोष रैली
लखीमपुर खीरी घटना देश भर में चर्चा का विषय बनी हुई। इस घटना के विरोध में देशभर से आवाज आ रही है वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस इसका विरोध कर रही है प्रदेश के जिला कुल्लू में लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया।
जिला मुख्यालय ढालपुर में कांग्रेस कमेटी द्वारा रोष रैली निकाली गई। कांग्रेस की रोष रैली कांग्रेस कार्यालय से शुरू होकर डीसी कार्यालय तक निकाली गई। डीसी कार्यालय में कार्यकर्ताओं द्वारा घटना की निंदा की गई और धरना दिया गया। इस दौरान कांग्रेस जिला कमेटी के पदाधिकारियों समेत कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर विशेष रुप से उपस्थित रहे।
अपने संबोधन में विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण तरीके से सड़कों पर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे इस बीच भाजपा नेता के बेटे ने उनके ऊपर गाड़ी चलवा दी। जिससे कई किसानों की मौत हो गई। विधायक बोले की किसान लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके द्वारा आज तक कोई भी अभद्र अब नहीं किया गया फिर भी सरकार चरणों की बातों को मानने के लिए तैयार नहीं है।
किसानो की आवाज को दबाने के लिए सरकार हिंसा पर उतर आई है। उत्तर प्रदेश में हुई यह घटना इस बात की पुष्टि करती है आज देशभर में किसान भाजपा विरोधी हो गया है जिसका खामियाजा आने वाले चुनावों में उठाना पड़ेगा।