कांग्रेस प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संपन्न, पार्टी आलाकमान तय करेंगी अंतरिम प्रत्याशियों के नाम : कुलदीप राठौर।
शिमला , २ अक्टूबर २०२१
शिमला : हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक शिमला में सम्पन्न हुई। मीडिया से बातचीत करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर ने कहा कि पार्टी की इस बैठक में विधायक दल के नेता एवं पार्टी के अन्य लोग उपस्थित रहे। पार्टी की बैठक में सभी ने अपने विचार एवं मत प्रस्तुत किए। अंतरिम फैसला पार्टी आलाकमान लेगी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उम्मीदवारों के नाम फाइनल करेंगी। कुलदीप राठौर ने कहा कि वह आज ही दिल्ली रवाना होंगे और वहां पर पार्टी हाईकमान के साथ बैठक कर अंतिम फैसला होगा।
उपचुनाव के लिए कांग्रेस तैयार, चारों सीटों पर जीत दर्ज करने का दावा।
मीडिया से बातचीत करते हुए कुलदीप राठौर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है। वह चारों सीटों पर जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा सत्तासीन पार्टी धन बल का प्रयोग करने की पूरी कोशिश करेंगी परन्तु कांग्रेस का हर कार्यकर्ता जमीन स्तर पर कार्य करके इसे सफल नहीं होने देगा। चुनाव के अहम मुद्दे बेरोजगारी, बाहरी लोगों को नौकरी , मंहगाई एवं चरमराई कानून व्यवस्था को लेकर आम जन की समस्याओं को प्रमुखता से उठाते हुए पार्टी कार्य करेंगी।