Corona update: 24 घंटों में कोरोना के 11 हजार 850 नए केस, 555 की मौत
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता जा रहा है पूरे देशभर में कोरोना का कहर अभी भी बरकरार है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के लगभग 11 हजार 850 नए केस एक्टिव सामने आए हैं. वहीं, 555 लोगों की मौत हुई है. देश में अब कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या एक लाख 36 हजार 308 है. केरल में पिछले कल कोरोना के 6,674 नए मामले सामने आए हैं.अबतक देशभर में 4 लाख 63 हजार 245 की मौत हो चुकी है ।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर आज तीन करोड़ 44 लाख 26 हजार 36 हो गई है. वहीं, इलाज करवा रहे मरीजों की संख्या घटकर 1 लाख 36 हजार 308 हो गई है. वहीं, इस महामारी से अपनी जान गंवाने वालो की संख्या अब बढ़कर 4 लाख 63 हजार 245 हो गई है.वहीं देश में अबतक इस महामारी से 3,38,00,925 लोग ठीक हुए है।
देश में लगातार 36 दिनों से कोविड-19 के मामले 20 हजार से कम हैं और 139 दिनों से 50 हजार से कम नए दैनिक मामले सामने आ रहे हैं. उपचाराधीन मरीजों की संख्या कुल मामलों का करीब 0.40 फीसदी है. यह दर मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है. आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक कुल 3 करोड़ 38 लाख 26 हजार 483 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि मृत्यु दर करीब 1.30 फीसदी है.