The news warrior
5 अप्रैल 2023
घुमारवीं : बिलासपुर जिला के घुमारवीं के जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव की शुरुवात बुधवार से हो गई है । मेले के शुभारंभ अवसर पर आईएएस अधिकारी इशान्त जसवाल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की । इसके अतिरिक्त विधायक राजेश धर्माणी व उनकी धर्मपत्नी सोनिका धर्माणी विशेष आतिथि के रूप में उपस्थित रहे । मेला आयोजन समिति व इशान्त जसवाल ने शिव मंदिर में पूजा अर्चना की व उसके बाद शोभायात्रा में भाग लिया। मेले की शोभायात्रा की शुरुवात शिव मंदिर घुमारवीं से ढोल नगाड़ों के साथ गांधी चौक से होते हुए मेला स्थल तक निकाली गई । शोभायत्रा में महिलाओं ने भी काफी संख्या में भाग लिया ।
यह भी पढ़ें : जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों में खूनी झड़प, एक गंभीर घायल
जिस मेले में परिजनों के साथ घूमने आते थे आज वहाँ पहुंचे मुख्यअतिथि बनकर
मुख्यअतिथि ने खूंटा गाड़कर व बैल पूजन के साथ मेले का आगाज किया । अवसर पर इशान्त जसवाल ने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि बचपन में जिस मेले में परिजनों से साथ घूमने आते थे उसी मेले में आज मुख्यअतिथि बनकर आने का मौका मिला । इसके लिए उन्होंने घुमारवीं के विधायक राजेश धर्माणी का धन्यवाद किया । उन्होंने बिलासपुर के लोगों को अपनी संस्कृति को सँजो कर रखने व जिला स्तरीय ग्रीष्मोत्सव घुमारवीं की शुभकामनायें दी हैं ।
यह भी पढ़ें : निरमंड में कुर्पण नदी में गिरा डंपर, 3 लोगों की मौके पर मौत
यह रहेगा मेले का मुख्य आकर्षण
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेला 5 से 9 अप्रैल तक मनाया जाएगा । लड़कों व लड़कियों की कुश्ती , कहलूर क्वीन प्रतियोगिता, सांस्कृतिक संध्याएँ मेले का मुख्य आकर्षण रहेंगे । इसके अतिरिक्त अंतिम सांस्कृतिक संध्या पर हिमाचल पुलिस बैंड हार्मनी ऑफ द पाईन अपनी पस्तुति देगी । इसके अलावा स्थानीय कलाकारों द्वारा द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे ।