THE NEWS WARRIOR
13 /08 /2022
मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले कुछ दिनों से दिल्ली से एम्स अस्पताल में भर्ती
मुंबई:
परिवार की ओर से दी गई जानकारी मुंबई मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव पिछले कुछ दिनों से दिल्ली से एम्स अस्पताल में भर्ती हैं । राजू को जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक आया था , जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था । राजू वेंटिलेटर पर हैं । इसी बीच सोशल मीडिया पर हमेशा की तरह लोगों ने गलत जानकारी फैलाना शुरू कर दिया है । कुछ ने तो राजू को श्रद्धांजलि देना भी शुरू कर दिया है । हालांकि उनके फैंस के लिए राहत की खबर ये है कि राजू की हालत स्थिर है ।
मौत की अफवाहों पर ध्यान ना देने और प्रार्थना करने की गुजारिश
राजू के परिवार की ओर से उनके आधिकारिक इंस्टाग्राम एकाउंट से भी जानकारी साझा की गई है । इसमें उनकी मौत की अफवाहों पर ध्यान ना देने और प्रार्थना करने की गुजारिश भी की गयी । पोस्ट में लिखा गया- राजू श्रीवास्तव जी की हालत स्थिर है । अफवाहों पर ध्यान ना दें । उनके लिए प्रार्थना करते रहें । शुक्रवार देर रात शेखर सुमन ने ट्वीट करके राजू की सेहत का ताजा हाल बताया था । उन्होंने लिखा कि अच्छी खबर है । राजू की अंगुलियों और कंधे में हरकत हुई है । डॉक्टरों के अनुसार अब चीजें पॉजिटिव दिख रही हैं । आपकी दुआएं रंग ला रही हैं । प्रार्थना करते रहिए । गौर हो कि बुधवार को कार्डियक अरेस्ट के बाद राजू को AIIMS में भर्ती करवाया गया था , जहां उनका इलाज चल रहा है । इसके बाद अपडेट आया कि उनके ब्रेन ने काम करना बंद कर दिया है और हालत नाजुक है ।
हार्ट में ब्लॉकेज रोकने के लिए डाला गया स्टेंट
हार्ट में ब्लॉकेज रोकने के लिए स्टेंट भी डाला गया था । उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है । राजू श्रीवास्तव ने अपने खास कॉमिक अंदाज से बड़ी पहचान कायम की । फिल्मों में काम करने के साथ टीवी पर कई स्टैंड अप कॉमेडी शोज के जरिए राजू ने कई साल तक लोगों को हंसाया है । राजू पिछले कुछ साल से राजनीतिक जीवन में भी सक्रिय रहे । राजू के चाहने वाले कृपया अफवाहों पर ध्यान न दें व उनके लिए प्रार्थना करें ।
यह भी पढ़े:-