The news warrior
12 मई 2023
देश/विदेश : ट्विटर के सीईओ एलन मस्क ने वीरवार देररात एक बड़ा ऐलान किया है । दरअसल एलन मस्क ने ट्विटर के सीईओ पद से इस्तीफा देने की बात कही है । उन्होंने यह जानकारी देररात ट्वीट के माध्यम से दी है । उन्होंने अभी नए सीईओ के नाम की घोषणा नहीं की है लेकिन उनके ट्वीट से यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि ट्विटर की नई सीईओ एक महिला होगी। नई सीईओ अगले छः सप्ताह कंपनी से जुड़ जाएंगी । इसके साथ ही उन्होंने ट्वीट में अपनी भूमिका भी स्पष्ट कर दी है।
यह भी पढ़ें : शिंदे बने रहेंगे मुख्यमंत्री, ठाकरे ने कर दी यह बड़ी गलती वरना फैसला होता कुछ और
एलन मस्क ने गुरुवार को यह ट्वीट किया कि उन्हें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उन्होंने ट्विटर का नया सीईओ नियुक्त कर लिया है। वह छह सप्ताह में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी। उन्होंने लिखा, मैं सीईओ के पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। अब ट्विटर के कार्यकारी अध्यक्ष और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी के रूप में काम करूंगा।