The news warrior
24 मार्च 2023
सोलन : हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के नालागढ़ में बद्दी पुलिस की SIU टीम ने 4 शराब तस्करों को धर दबोचा है। आरोपियों से चंडीगढ़ मार्का की अवैध शराब की 8 पेटियाँ बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ कर उनके खिलाफ आबाकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाही अमल में लाई जा रही है ।
गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाही
DSP बद्दी प्रियंक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चार युवकों को अवैध शराब के साथ पकड़ा है । उन्होंने बताया कि टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबवाला में एक स्विफ़्ट कार से अवैध शराब लेकर जा रही है । सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अंबवाला में नाका लगाया और एक स्विफ्ट कार HP12P-1497 को रोका। कार की तलाशी लेने पर 8 पेटी शराब बरामद हुई, जिसमें 48 बोतलें और 96 अद्दे भरे थे। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ थाना नालागढ़ के हवाले कर दिया है। आरोपियों की पहचान जसविंद्र, भरत, गोलू व दिव्यांशु के रूप में हुई।