प्रदेश में फिर छाया मिनर्वा शिक्षण संस्थान 29 विद्यार्थी हुए चयनित

0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 17 Second

 

 

मिनर्वा संस्थान घुमारवीं के 29 विद्यार्थी प्रदेश के विभिन्न मैडिकल कालेजों से करेंगे एमबीबीएस की पढ़ाई

मिनर्वा शिक्षण संस्थान का नाम प्रदेश में एक बार फिर से सुर्खियों पर ।
मिनर्वा शिक्षण संस्थान के बैनर तले चल रहे मिनवा स्टडी सर्कल के होनहार 29 बच्चे चिकित्सक बनने के लिए तैयार है तथा इन मेधावियों को मैडीकल कालेज भी मिल गए हैं। इसी के साथ मिनर्वा द्वारा प्रदेश और देश को दिए गए चिकित्सकों की सूची का आंकड़ा 130 पार कर गया है जबकि इंजीनियरिंग, आर्मी तथा अन्य विभागों में मिनर्वा स्कूल, स्टडी सैंटर के बच्चे देश की सेवा कर रहे हैं। वर्ष 2003 से शुरू हुए इस स्कूल ने अनगिनत मैरीट सूचियों में अपनी धाक जमाई है। वहीं मंगलवार देर शाम को अटल मैडिकल एंड रिसर्च यूनिविसटी नेर चौक मंडी द्वारा जारी पहले दौर को काउंसलिंग लिस्ट के अनुसार मिर्नवा शिक्षण व कोचिंग संस्थान घुमारवीं के कुल 29 विद्यार्थी हिमाचल प्रदेश के विभिन्न मैडिकल कॉलेजों से अपनी अपनी एमबीबीएस डॉक्टर की पढ़ाई करेंगे। संस्थान के विद्यार्थियों ध्रुव शर्मा, आलोक गौतम, सूर्याश व दिव्यांशी शर्मा, आईजीएमसी शिमिला
वाईएसपीजीएमसी नाहन, सिरमौर दिया शर्मा, शशांक रूडकी, तरुण तथा आयुषी आरकेजीएमसी हमीरपुर मयंक शमा, अमृता ठाकुर हर्षित मिश्रा व ईवानी गुलेरिया एलबीएसजीएमसी है। नेरचौक, मंडी, नेहा चन्देल व आकांक्षा जेएलएनजीएम चम्बा में अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई करेंगे।
प्रवेश चन्देल तथा मिनर्वा स्टडी सर्कल के मुख्य प्रबंधक राकेश चन्देल ने इन सभी चयनित बच्चों, इनके माता-पिता, अभिभावकों को बधाई दी ।
 सृजन शर्मा, अशिंता, सुपणं व दिक्षित एमएमयू सोलन में इस परीक्षा में और अच्छा करने को संस्थान एक लाख रूपये इनाम के तौर के लिए 50 हजार सातवें स्थान पर अंजली पटियाल, मनीष कुमार प्रवेश प्राप्त कर अपने-अपने उज्ज्वल प्रेरणा देने के लिए एक नगद पुरस्कार पर देगा। दूसरे स्थान हासिल करने 40 हजार, आठवां स्थान ग्रहण करने राघवेन्द्र भारद्वाज, मोनिका ठाकुर भविष्य की नींव रखी है। इस उपलब्धि प्रोत्साहन योजना शुरू कर रहा है। वाले को 90 हजार, तीसरे स्थान पर वाले को 30 हजार, नौवां स्थान प्राप्त गौरव तथा प्रशांत आरपीजीएमसी से संस्थान में खुशी का माहौल है। जिसके तहत नीट की परीक्षा में मिनर्वा रहने वाले को 80 हजार व चौथे स्थान करने पर 20 हजार और दसवें स्थान टाडी, कशिश ठाकुर, आकाक्षा, निधि इस हर्ष स्कूल के प्रधानाचार्य व मिनवां संस्थान का जो भी विद्यार्थी हिमाचल पर 70 हजार, पाचवा स्थान ग्रहण से लेकर 20वीं स्टेट रैंक तक 10 वर्मा, ऐंजल ठाकुर तथा स्वाति, स्टडी सर्कल के संयोजक व संस्थापक में प्रथम स्थान ग्रहण करेगा उसको करने वाले को 60 हजार, छठे स्थान हजार का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।
Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

डॉ.राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय का निर्माण समय पर पूर्ण करने के निर्देश : मुख्यमंत्री

Spread the love मुख्यमंत्री ने डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय हमीरपुर का निर्माण कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज हमीरपुर में डाॅ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय के निर्माण स्थल का दौरा किया और सम्बन्धित अधिकारियों को इस महत्वकांक्षी परियोजना को समयबद्ध […]

You May Like