गोविन्द राम शर्मा और आशा परिहार ने पीछे हटाएं कदम, कहा अर्की के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में करेंगे बीजेपी के लिए प्रचार।
09 अक्टूबर 2021
शिमला : अर्की विधानसभा क्षेत्र में भाजपा में बगावत का झंडा अब शांत हो गया है। परंतु इसके अलावा गोविन्द राम शर्मा और आशा परिहार ने कहा कि अर्की के अलावा वे किसी भी अन्य विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव में पार्टी के लिए चुनाव प्रचार करने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा अर्की में चुनाव प्रचार के लिए बड़े बड़े नेता आएंगे यहां हमारी जरूरत नहीं है। इसके अतिरिक्त ये भी कहा कि पार्टी से हमें कोई ऐतराज नहीं है परंतु कुछ लोगों से नाराजगी अवश्य है। रतनपाल को जीतना हमारा दायित्व नहीं है। हम तो छोटे से कार्यकर्ता हैं। अर्की में सभी मंत्री वरिष्ठ नेता यहां पर है अर्की को छोड़कर जहां भी हमारी ड्यूटी लगाई जाएगी हम तैयार हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता थे है और रहेंगे।
कह सकते हैं कि पार्टी ने बगावत का झंडा तो शांत कर दिया है परन्तु आपसी मन मुटाव अभी भी बना हुआ है किसी विशेष व्यक्ति को लेकर अभी भी नाराजगी जताई जा रही है।