THE NEWS WARRIOR
02 /11 /2022
योगी की इस जनसभा के लिए पार्टी ने भीड़ जुटाने के लिए भी काफी की है मशक्कत
हमीरपुर:
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिला में बड़सर विधानसभा सीट पर आज बुधवार को UP के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। यह जनसभा बिझड़ी के स्टेडियम में होगी, जहां पर लगातार एक के बाद एक कई जनसभाएं पिछले कुछ समय से भाजपा और कांग्रेस की हो चुकी हैं।
स्मृति ईरानी ने भी की थी चुनावी जनसभा
भाजपा के लिए यह जनसभा इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसी इलाके से ताल्लुक रखने वाले पार्टी के बागी उम्मीदवार संजीव शर्मा अधिकृत प्रत्याशी की मुश्किलें बढ़ाए हुए हैं। इसलिए योगी की इस जनसभा के लिए पार्टी ने भीड़ जुटाने के लिए भी काफी मशक्कत की है। यह जनसभा उसी स्थान पर हो रही है, जहां पर पार्टी प्रत्याशी की घोषणा होने से पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी चुनावी जनसभा की थी
एक स्टेडियम जहां होती है दोनों पार्टियों की जनसभा
दरअसल, यही एक स्टेडियम है, जहां पर भाजपा और कांग्रेस दोनों की चुनावी जनसभाएं आयोजित होती हैं। बड़सर सीट भाजपा के लिए पिछले लगातार दो चुनाव से नुकसानदेह साबित हो रही है। यहां पर कांग्रेस को लगातार जीत मिल रही है। इस सीट पर भाजपा के भीतर टिकट आवंटन को लेकर पार्टी का वर्कर दो-तीन हिस्सों में बंट गया था।
जनसभा काफी मायने रखती
लेकिन माया शर्मा के पार्टी प्रत्याशी घोषित होने के बाद यहां पर पूर्व विधायक बलदेव शर्मा का विरोधी धड़ा एकजुट हो गया और उन्होंने संजीव शर्मा को निर्दलीय रूप में उम्मीदवार बना दिया। अब उन्हें पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है, लेकिन मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने के लिए क्षेत्र में जो माहौल है, उसके लिए पार्टी की उम्मीदवार माया शर्मा के लिए यह जनसभा काफी मायने रखती है
यह भी पढ़े: