हिमाचल: 15 अध्यापक सम्मानित होंगे राज्‍य स्‍तरीय अवार्ड से

The News Warrior
0 0
Spread the love
Read Time:4 Minute, 36 Second

THE  NEWS WARRIOR
02 /09 /2022

तीन अन्‍य शिक्षकों को भी उनके योगदान को देखते पुरस्‍कार के लिए किया गया शामिल 

शिमला:- 

अंतत: हिमाचल प्रदेश में राज्‍य स्‍तरीय अवार्ड से अलंकृत होने वाले शिक्षकों के नाम चुन लिए गए हैं। इनमें राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला घणाहट्टी के प्रधानाचार्य सतीश कुमार, राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला पलियार कांगड़ा के हिंदी प्रवक्‍ता कुलदीप सिंह, राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला कुपवी में अर्थशास्‍त्र के प्रवक्‍ता राय सिंह रावत, मंडी में भंगरोटू के शारीरिक शिक्षा अध्‍यापक विनोद कुमार, सोलन वाले रामपुर की वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला के टीजीटी मेडिकल प्रदीप कुमार, सिरमौर में लाणा मियून के टीजीटी नान मेडिकल निशिकांत, राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला गोहर के ड्राइंग मास्‍टर चमन लाल, ऊना में बसाल के शिक्षक चमन लाल, भलाहड़ कांगड़ा के संजीव कुमार, बिलासपुर में कोटला की अच्‍छरलता, राजकीय प्राथमिक पाठशाला पलवी हमीरपुर के मोहन लाल शर्मा, शिमला के हजल स्‍कूल की अनुराधा शामिल हैं।

शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर किया जाएगा सम्‍मानित

इसके अलावा तीन अन्‍य शिक्षकों को भी उनके योगदान को देखते पुरस्‍कार के लिए शामिल किया गया है। इनमें वरिष्‍ठ माण्‍ध्‍यमिक पाठशाला बराईं,कुल्‍लू के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ठाकुर, वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला धरोटधार मंडी के टीजीटी नान मेडिकल हरीश कुमार ठाकुर व सराहां सिरमौर की वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह हैं। गौरतलब है कि शिक्षक पुरस्‍कार राज्‍य में हर वर्ष दिए जाते हैं। इनके लिए विभाग अपने स्‍तर पर चयन न कर सभी शिक्षकाें से आवेदन मांगता है। इसके साथ ही राजकीय वरिष्‍ठ माध्‍यमिक पाठशाला बसाल, ऊना के प्रधानाचार्य कमल किशोर को इसलिए सम्‍मानित किया जाएगा, क्‍योंकि उन्‍हें राष्‍ट्रीय शिक्षक पुरस्‍कार मिल चुका है।कई दिन से आशा व्‍यक्‍त की जा रही थी कि सूची जल्‍द जारी होगी। इन सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस पर सम्‍मानित किया जाएगा।

तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित 

हिमाचल के तीन शिक्षकों को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। कुछ दिन पहले शिक्षा मंत्रालय की ओर से जारी सूची में प्रदेश से युद्धवीर टंडन, वीरेंद्र कुमार और अमित कुमार का नाम शामिल किया था। शिमला और चंबा जिले से चयनित इन शिक्षकों पांच सितंबर को राष्ट्रपति भवन में सम्मानित किया जाएगा। गौर रहे कि देश भर से 46 शिक्षक राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चुने गए हैं। प्रदेश से पहली बार तीन शिक्षकों को एक साथ राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। शिक्षक वीरेंद्र कुमार जिला शिमला की सुन्नी तहसील के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धरोगड़ा में कार्यरत हैं। युद्धवीर टंडन जिला चंबा के प्राइमरी स्कूल अंगोरा में कार्यरत हैं। अमित कुमार जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग जिला शिमला में कार्यरत हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

क्या गुल खिलाएंगे चांद पर थूकने वाले कांग्रेसी! निशिकांत ठाकुर

Spread the love THE  NEWS WARRIOR 03 /09 /2022 क्या गुल खिलाएंगे चांद पर थूकने वाले कांग्रेसी! जब जहाज डूबने लगता है तो सबसे पहले चूहे भागना शूरू करते हैं। यह कहावत आजकल कांग्रेस पार्टी पर पूरी तरह चरितार्थ हो रही है। जब कांग्रेस ‘कामधेनु’ थी, तो उसके आसपास मंडराने […]

You May Like