अरुणाचल के कामेंग सेक्टर में गश्त के दौरान बर्फीले तूफान की चपेट में आने से हिमाचल के दो जवान शहीद हो गए। इसमें बिलासपुर के सेऊ गांव का अंकेश भारद्वाज और बैजनाथ उपमंडल की कंद्राल पंचायत के राकेश सिंह शामिल है बैजनाथ विधानसभा की पंचायत कंद्राल के लोअर महेश गढ़ गांव का 26 साल का राकेश सिंह आठ साल पहले सेना में भर्ती हुआ था। राकेश के शहीद होने की खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। राकेश माता-पिता का इकलौता बेटा था। राकेश बीते चार महीने पहले ही गांव आया हुआ था । जवान अपने पीछे छह महीने का बच्चा रिआंश और पत्नी अंजलि तथा माता-पिता को अकेला छोड़ गया। शहीद राकेश सिंह के पिता जिगरी राम भी सेना से सेवानिवृत्त हुए हैं। इस मौके पर बैजनाथ के विधायक मुलखराज प्रेमी, एमंडल अध्यक्ष भीखम राम कपूर, हिमाचल गद्दी यूनियन के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष गोकुल ठाकुर, एसडीएम सलीम आजम व थाना प्रभारी ओम प्रकाश ठाकुर भी महेश गढ़ पहुंचे और परिजनों से मिल कर शोक व्यक्त कर उन्हें सांत्वना दी। शहीद राकेश कुमार की पार्थिव देह गुरुवार तक पहुंचने की संभावना है।