The news warrior
11 मई 2023
बिलासपुर : हिमाचल प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने और मंच देने के लिए प्रदेश में प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर हिमाचल कबड्डी लीग का आयोजन किया जा रहा है। लीग के लिए बिलासपुर जिला के खिलाड़ियों के चयन के लिए 13 व 14 मई को ट्रायल होंगे । यह ट्रायल घुमारवीं के शहीद विजयपाल स्मारक राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में होंगे। इसमें केवल बिलासपुर के खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे।
यह भी पढ़ें : बस में युवती के साथ हुआ कुछ ऐसा, लग गई लाखों की चपत
इस आयु सीमा वाले खिलाड़ी ले सकते हैं भाग
इसकी जानकारी देते हुए बिलासपुर कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव विजयपाल चंदेल एवं प्रदेश मीडिया प्रभारी बी एल धर्माणी ने बताया कि 13 मई को लड़कियों के ट्रायल होंगे, जबकि 14 मई को लड़कों के ट्रायल होंगे। ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 18 वर्ष से अधिक रखी गई है। ट्रायल में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को अपने साथ आधार कार्ड तथा पासपोर्ट साइज की दो फोटो लानी होगी। लड़कियों के लिए भार सीमा 75 किलोग्राम तथा लड़कों के लिए 85 किलोग्राम रखी गई है।
यह भी पढ़ें : सड़क पार करती महिला को HRTC बस ने मारी टक्कर, हालत गंभीर
खिलाड़ियों को मिलेगी आर्थिक मदद
उन्होंने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों की प्रो कबड्डी लीग की तर्ज पर आयोजकों द्वारा हिमाचल कबड्डी लीग के लिए बोली लगाई जाएगी। जिसमें खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अधिक से अधिक मौका मिलेगा तथा साथ ही उन्हें इसमें आर्थिक सहायता भी होगी। अब हिमाचल कबड्डी लीग का आयोजन निश्चित रूप से प्रदेश के खिलाड़ियों को और भी बेहतर मौके प्रदान करने में अहम भूमिका निभाएगा। इसके लिए एसोसिएशन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि 13 और 14 मई को होने वाले ट्रायल में हिमाचल प्रदेश कबड्डी संघ के महासचिव कृष्ण लाल, संयुक्त सचिव जगदेव मेहता, जिला बिलासपुर के तकनीकी अध्यक्ष ओमप्रकाश विशिष्ट विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे।