THE NEWS WARRIOR
13/04/2022
अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की विभाग पढ़ाई के साथ करेगा करियर काउंसलिंग
स्कूल में करियर काउंसलिंग सेल को लेकर शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इसकी की थी घोषणा
शिमला:-
अब सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की विभाग पढ़ाई के साथ करियर काउंसलिंग भी करेगा। विद्यार्थियों को यह जानने के लिए किसी सलाह की जरूरत नहीं पड़ेगी कि स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद कौन सा करियर चुनें या फिर किस कोर्स में प्रवेश लें। करियर चयन और आगे की पढ़ाई के संबंध में विद्यार्थियों को जानकारी देने के लिए शिक्षा विभाग हर स्कूल में करियर काउंसलिंग सेल बनाएगा।
स्कूल में करियर काउंसलिंग सेल बनाना अनिवार्य
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बजट भाषण में इसकी घोषणा की थी। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी है। स्कूलों को कहा गया है कि जल्द ही इस पर काम शुरू कर दें। हालांकि इससे पहले भी समग्र शिक्षा अभियान के माध्यम से इस तरह का प्रयोग स्कूलों में किया गया था, लेकिन यह केवल नौवीं और जमा दो कक्षा के विद्यार्थियों के लिए था। यह प्रयास इतना सफल नहीं हुआ था। अब सेल बनाना अनिवार्य कर दिया है।
पढ़ाई के बाद क्या करें विद्यार्थियों की चिंता का विषय
विद्यार्थी अच्छे अंक लेकर दसवीं और जमा दो की परीक्षा पास कर लेते हैं। इसके बाद आगे की पढ़ाई के दौरान उन्हें कौन सा विषय चुनना है, भविष्य में क्या करना चाहते हैं, इसका सही तरह से चयन नहीं कर पाते। वह कई बार गलत विषय का चयन कर उसमें दाखिला ले लेते हैं, जबकि उनकी रुचि उसमें नहीं होती।
स्कूलों में उन्हें कोई काउंसलर नहीं मिलता, इससे भटकाव की स्थिति पैदा हो जाती है। अगर कोई छात्र हाई स्कूल और इंटर के आगे पढऩा नहीं चाहता और कोई कोर्स करना चाहता है उसे अब स्कूलों में ही जानकारी दे दी जाएगी। सेल में नियुक्त होने वाले शिक्षकों को भी ट्रेनिंग दी जाएगी।
विभाग ने सभी उपनिदेशकों को दिए निर्देश
निदेशक उच्चतर शिक्षा विभाग डा. अमरजीत शर्मा ने कहा प्रदेश के उच्च व वरिष्ठ माध्यमिक स्कूलों में करियर काउंसलिंग सेल बनाए जाएंगे। विभाग ने सभी उपनिदेशकों को निर्देश दिए हैं कि इस पर काम करें।
यह भी पढ़े………………………………