बर्फबारी बरसी कहर बनकर , चार की मौत, 250 से अधिक रोड बंद , पौने पांच सौ ट्रांसफार्मर ठप

0 0
Spread the love
Read Time:3 Minute, 35 Second

 

 

  हिमाचल के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व निचले इलाकों में फिर से बारिश ने लोगों की मुश्किलों  को बढ़ा दिया है, जबकि खराब मौसम के

चलते सुंदरनगर के निहरी क्षेत्र में एक कार के 300 मीटर गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। ऊपरी जिलों में हुई बर्फबारी के कारण 250 से अधिक सड़कें आवाजाही के लिए अवरूद्ध हो गई हैं, जबकि पौने पांच सौ ट्रांसफार्मर भी ठप हो गए है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को भी ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और निचले हिस्सों में बारिशों का दौर रहेगा, जिससे लोगों को परेशानियो का सामना करना पड़ रहा  है |  एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम विभाग ने पहले ही यलो अलर्ट जारी किया हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को धर्मशाला में सर्वाधिक 17.1 डिग्री, जबकि केलांग में सबसे कम-4.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है। कोठी में 45, खदराला में 10, चौपाल व निचार में सात, मोरंग व कुकसेरी में पांच, बिजारी, कुफरी, डलहौजी व केलांग में तीन इंच बर्फबारी हुई, जबकि चावरी में 40, कसोल व मनाली में 16, सेओबाग में 14, बांगटू, कसौली, सलूणी व बलद्वाड़ा में 12, धर्मशाला व पालमपुर में 11, भोरंज में 10, गगल, कंडाघाट व सराहन में नौ व रोहडू़ में आठ मिमी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ छह फरवरी तक प्रदेश को प्रभावित करेगा।

शुक्रवार को भी बारिश-बर्फबारी की आशंका है, जबकि शनिवार को सभी क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा, वहीं छह और सात फरवरी को मध्य व उच्च पर्वतीय कुछ भागों में बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है और इस दौरान मैदानी भागों में मौसम साफ रहेगा। सूबे के लाहुल-स्पीति, कुल्लू , किन्नौर, शिमला, सोलन, मंडी, सिरमौर, चंबा व कांगड़ा जिला के ऊंचाई वाले भागों में बर्फबारी का दौर गुरुवार देर शाम भी जारी रहा। शिमला, कुफरी, नारकंडा, चायल के अलावा जलोड़ी दर्रा से लेकर रोहतांग, बारालाचा, कुंजुम दर्रा, सोलंगनाला, अटल टनल के साउथ व नोर्थ पोर्टल, मनाली सहित पूरी लाहौल घाटी में पहाडि़यां बर्फ से लकदक हो गई हंै। अटल टनल पर्यटकों के लिए फिर से बंद हो गई है। गुरुवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में तीन हाईवे व एक स्टेट हाईवे समेत 259 सड़कें यातायात के लिए ठप रहीं और इनका आंकड़ा शाम तक और बढ़ गया। 477 बिजली ट्रांसफार्मर भी ठप हैं। वहीं 37 पेयजल योजनाएं भी बाधित हैं।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

आज गणेश जयंती के उपलक्ष्या में , जानें तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त एवं महत्व

Spread the love इस महीने में भगवान गणेश से जुड़े दो महत्वपूर्ण व्रत आएंगे एक है सकट चौथ और दूसरा गणेश जयंती या माघ विनायक चतुर्थी। हिन्दी पंचांग के अनुसार, माघ मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती मनाई जाती है। इस दिन ही भगवान गणेश जी […]

You May Like