नई दिल्ली
राष्ट्रीय आवास बैंक भारत में आवासीय वित्त के लिए सर्वोच्च संस्था है .इसकी स्थापना 9 जुलाई 1998 को हुई थी . एनएचबी के सीईओ दक्षिता दास ने मुख्यालय वाले राष्ट्रीय आवास बैंक ने विभिन्न प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा आज, 30 नवंबर 2021 को भर्ती विज्ञापन जारी कर दिया गया है .बैंक के अनुसार स्केल 1 में सहायक प्रबंधक के 14 पदों, स्केल 2 में उप प्रबंधक के 2 पदों और स्केल 4 में क्षेत्रीय प्रबंधक – जोखिम प्रबंधन के एक पद समेत कुल 17 पदों के लिए आवेदन मांगे गए है. तथा इसके साथ ही एनएचबी ने अपने भर्ती विज्ञापन में स्पष्ट किया है कि पदों के अनुसार घोषित पदों की संख्या अस्थायी हैं और पदों की मांग बैंक की जरूरत के अनुसार घट या बढ़ भी सकती हैं|
राष्ट्रीय आवास बैंक में प्रबंधकीय पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, nhb.org.in पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 1 दिसंबर 2021 से शुरू होगी आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2021 है . एनएचबी द्वारा इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों से शुल्क लिया जाएगा या नहीं इसे लेकर कोई भी सूचना जारी किये गये संक्षिप्त विज्ञापन में नहीं दी है। ऐसे में शुल्क की जानकारी उम्मीदवार एनएचबी भर्ती की विस्तृत अधिसूचना ले पाएंगे।