HPSSC द्वारा TGT आर्टस के 307 पदों का परिणाम जारी
हमीरपुर : हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग द्वारा पोस्टकोड 795 के अंतर्गत टीजीटी आर्ट्स के 307 पदों की भर्ती के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं इन पदों को भरने के लिए चटनी परीक्षा का आयोजन 13 और 14 दिसंबर को किया जाएगा।
टीजीटी आर्ट कि इस परीक्षा के लिए चयन आयोग को 26821 आवेदन प्राप्त हुए थे जिनमें से 26164 परीक्षा में भाग लेने के योग्य पाए गए कुल 20202 लोगों ने इस परीक्षा में भाग लिया।
छंटनी परीक्षा की मेरिट लिस्ट के आधार पर 995 उम्मीदवारों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया था। चयन आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कवर ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद उम्मीदवारों का चयन हुआ है उन्होंने बताया कि 305 को अंतिम प्रक्रिया के बाद भर्ती दी जाएगी वहीं 2 सीटों पर योग्य उम्मीदवार ना होने के कारण रिक्त घोषित कर दिया गया है।