शिमला
हिमाचल पथ परिवहन निगम को 144 नए कंडक्टर मिले है .यह सभी कंडक्टर ट्रायल क्षेत्र के है जहां पर सर्दियों में बर्फ़बारी होने के कारण बसों का मूवमेंट बंद हो जायेगा .
इसमें मुख्य तौर पर उपरी हिमाचल के क्षेत्र लाहौल स्पीती ,रिकांगपियो ,केलांग शामिल है . यहाँ से इन कंडक्टर को हिमाचल के नीचले क्षेत्रो में ट्रेंनिग के लिए भेज दिया गया है .इन्हें हिमाचल के प्रमुख HRTC डीपुओ में भेजा गया है .
इसमें कुल्लु 17 ,ऊना10 ,सरकाघाट 14 ,हमीरपुर 12 , बिलासपुर 12 ,सुंदरनगर 12 तारा देवी डिपो को 6 जोगिन्देर्नगर 5,धर्मशाला 5 , चबा 5, मंडी11, नगरोटा 4, नालागढ़ 4 , रिकाग्पियो को 3 सोलन3, रोहडू 3, रामपुर 2 परवाणु 2 , धर्मपुर 2 ,और करसोग 1 ,नाहन1 , पालमपुर 1 , बैजनाथ 1 , पठानकोट 1 , केलांग 1 ,देहरा को भी 1 कंडक्टर मिले है
यह सभी कंडक्टर अपने ट्रायल ले रहे थे लेकिन अबसे यह सभी हिमाचल के नीचले क्षेत्रो में ट्रेनिंग लेंगे |