himachal news मंडी रोजगार नौकरी चाहिए तो 12 मई को पहुंच जाएं यहाँ, 200 पदों के लिए होंगे कैंपस इंटरव्यू The News Warrior 2 years ago 0 0 Spread the love Read Time:3 Minute, 2 Second The news warrior 6 मई 2023 मंडी : रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा मौका । राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंडी में 12 मई को कैंपस प्लेसमैंट का आयोजन किया जा रहा है । सुजुकी मोटर गुजरात कंपनी 200 पदों के लिए कैंपस प्लेसमैंट करेगी । इच्छुक उम्मीदवार तय समय पर पहुँच कर इसमें भाग ले सकते हैं । यह भी पढ़ें : नशा माफिया पर मंडी पुलिस की बड़ी कार्रवाही, चार महीने में पकड़े 139 तस्कर इन पदों के लिए होगी भर्ती आईटीआई प्रधानाचार्य इंजीनियर रविंद्र सिंह बनयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी को 200 अभ्यर्थियों की आवश्यकता है । कंपनी वैल्डर, फिटर, टर्नर, मशीनिस्ट टूल एंड डाई मेकर, डीजल मैकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलैक्ट्रीशियन, प्लास्टिक प्रोसैसिंग ऑप्रेटर, सीओई ऑटोमोबाइल, ट्रैक्टर मैकेनिक और पेंटर जनरल ट्रेड के पदों पर भर्ती करने जा रही है । यह भी पढ़ें : कक्षाओं का बहिष्कार कर सड़कों पर उतरे छात्र, शिक्षकों की मांगी तैनाती 18 से 23 वर्ष आयु के युवा ले सकते हैं भाग उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों ने 2018, 2019, 2020, 2021 और 2022 में इन ट्रेड में पासआऊट किया है । इसके साथ ही 10वीं में 40 प्रतिशत और आईटीआई में 50 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की हुई होनी चाहिए । 18 से 23 वर्ष 11 महीने के बीच आयु वाले युवा इसमें भाग ले सकते हैं। यह भी पढ़ें : हिमाचल में स्कूल कैडर के प्रिंसिपलों के ट्रांसफर आर्डर जारी, जानें किसको कहाँ भेजा 20100 रुपए प्रतिमाह दिया जाएगा वेतन अभ्यर्थी पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, 10वीं पास, आईटीआई पास सर्टिफिकेट तथा अपने सभी मूल प्रमाण पत्र और दस्तवेजों की फोटोस्टेट कॉपी साथ तय स्थान पर पहुँचें । उन्होंने बताया कि कंपनी चयनित अभ्यर्थियों को 20100 रुपए प्रतिमाह मानदेय देगी। इसके साथ-साथ कंपनी अन्य सुविधाएं जैसे पीएफ, कैंटीन, यूनिफार्म, शूज, जीपीए, मेडिकल इंश्योरैंस की सुविधा भी उपलब्ध करवाएगी। यह भी पढ़ें : भरमौर की बलोठ पंचायत में लैंडस्लाइड, खाली कराए गए 6 गांव Share Facebook Twitter Pinterest LinkedIn About Post Author The News Warrior thenewswarrior@gmail.com Happy 0 0 % Sad 0 0 % Excited 0 0 % Sleepy 0 0 % Angry 0 0 % Surprise 0 0 %