JBT और DLEd प्रशिक्षुओं का राजधानी शिमला में हल्ला बोल
शिमला – चंद दिनों पहले हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट द्वारा पहली से पांचवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए B.Ed प्रशिक्षित द्वारा पढ़ाए जाने के फैसले पर अब जेबीटी प्रशिक्षु हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट और प्रदेश सरकार से खफा हो गए हैं। जेबीटी प्रशिक्षु प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं ने राजधानी शिमला में प्रदर्शन कर सरकार से हाई कोर्ट के निर्णय पर रिव्यू करने या सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने की मांग की है जिससे जेबीटी प्रशिक्षुओं को बेरोजगारी की मार ना झेलनी पड़े।
हिमाचल प्रदेश जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ के अध्यक्ष अभिषेक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीएड को जेबीटी के समान अधिकार देने और पांचवी कक्षा तक पढ़ाने के फैसले से प्रदेश के हजारों जेबीटी प्रशिक्षु नाराज हैं। अब उन्हें अपने रोजगार का खतरा दिख रहा है। प्रदेश में पहले ही 45 से 50 हजार जेबीटी बेरोजगार है इस बात को ध्यान में रखते हुए भी प्रदेश सरकार द्वारा लगभग 40 अन्य जेबीटी कॉलेज खोले गए हैं। जेबीटी प्रशिक्षित बेरोजगार संघ ने हिमाचल सरकार से हाई कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दायर करने की मांग की है।