झंडूता हल्का भी जुब्बल कोटखाई ना बन जाए पूर्व मंत्री के बेटे राज कुमार कौंडल बन रहे जनता की पसंद
The News Warrior
डेस्क 10 nov 2021
झंडूत्ता विधानसभा क्षेत्र भी जुब्बल कोटखाई बनता जा रहा है । अभी हाल ही में हुए उपचुनावों में जहां जुब्बल कोटखाई से पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र बरागटा के बेटे चेतन बरागटा ने भाजपा प्रत्याशी ना बनाए जाने के बाद निर्दलीय चुनाव लड़कर जिस तरह अपने वोट बैंक का लोहा मनवाया और कांग्रेस प्रत्याशी और विधायक रोहित ठाकुर को कड़ी टक्कर दी थी |
अब भाजपा के अंदर टिकट के दावेदारों में भी जोश भर गया है ।आपको बता दें इन उपचुनावों में जुब्बल कोटखाई में भाजपा प्रत्याशी नीलम सरेक की जमानत तक जब्त हो गई थी वहीं निर्दलीय प्रत्याशी भाजपा के बागी नेता चेतन बरागटा दूसरे नंबर पर रहे थे ।
ठीक उसी तरह झंडुत्ता विधानसभा भी अब जुब्बल कोटखाई बनता हुआ नजर आ रहा है| यहां से पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक स्वर्गीय रिखी राम कौंडल के बेटे मौजूदा ग्राम पंचायत घरान के प्रधान राज कुमार कौंडल भाजपा संगठन और विधायक पर अनदेखी के आरोप लगाते आ रहे हैं करीब 3 महीनों से जनता की नब्ज टटोलने के लिए गांव गांव के दौरे पर हैं|
उनकी सभाओं में जिस तरह से जनता बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है उससे झंडूता की जनता में विकल्प बन कर उभर रहें है ।
राजकुमार कौंडल झंडूता विधानसभा की पिछड़ा क्षेत्र कहे जाने वाले 14 पंचायतों वाली कोटधार से संबंध रखते हैं एक तिहाई वोटर आते हैं जो जो झंडूता का विधायक चुनते हैं ।
अभी तक राजकुमार कौंडल को इस क्षेत्र से भरपूर सहयोग मिलता हुआ दिख रहा है . जनता उनको अगला चुनाव लड़ने के लिए खुद प्रेरित कर रही है .वर्तमान विधायक की जनता के बीच डीसी वाली छवि , पुराने कार्यकर्ताओं को संगठन में जगह ना देना और कांग्रेसी छोड़कर पिछले चुनाव में आए कार्यकर्ताओं को ही तवज्जो देना उनके खिलाफ माहौल बना रहा है. हालांकि मौजूदा विधायक कटवाल की स्थिति ऐसी भी नहीं है कि उनकी जमानत जब्त हो जाए परंतु ऐसी भी स्थिति नहीं है कि वह 2022 में विधानसभा का चुनाव जीतते हुए नजर आ रहे हो।