THE NEWS WARRIOR
23/06/2022
दोनों बहनों के दुकान से लौटते समय हुआ हादसा
मंडी:-
मंडी जिले के जोगेंद्रनगर के ढेलू गांव के पास कार की चपेट में आने से 8 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई और उसकी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार दोनों बहने रात को दुकान से वापस लौट रही थी इस बीच यह हादसा पेश आया। हादसे के बाद दो बहनों को लोग जोगिंदरनगर अस्पताल लाया गया, जहां बड़ी बहन आठ वर्षीय सावनी पुत्री जसविंद्र निवासी ढेलू को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़े:-
भारतीय सेना में 155 पदों पर कुक और हेल्पर की निकाली भर्ती, 30 जुलाई आवेदन की अंतिम तिथि
जोगिंदरनगर अस्पताल में कार्यरत एसएमओ डॉ.रोशन लाल कौंडल ने बताया सावनी के सिर पर गहरी चोट लगी थी। उसे अचेत अवस्था में अस्पताल लाया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी मौत चुकी थी। छोटी बहन को गंभीर चोटें आई हैं। उसे टांडा रेफर कर दिया है। वहीं, थाना प्रभारी प्रीतम जरियाल के अनुसार 6 वर्षीय वंशिका को गंभीर चोटें आई हैं। उसे टांडा मेडिकल में रेफर कर दिया है । पुलिस घटना की जांच कर रही है।
यह भी पढ़े:-