धार्मिक स्थल पर माहौल बिगाड़ने का करते हैं काम

स्थानीय लोगों ने इन श्रद्धालुओं का पीछा किया लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई। दुकानदारों का कहना है कि मंदिर बाजार में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं है जिसका खामियाजा स्थानीय दुकानदारों को उठाना पड़ रहा है। मारपीट की कोई शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज नहीं हुई है। हालांकि दुकानदारों ने उपमंडल प्रशासन से आग्रह किया है कि यहां मंदिर बाजार में भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम होने चाहिए। यहां पर श्रद्धालुओं का स्वागत है। श्रद्धा भाव से जो लोग आते हैं वह अपना भजन कीर्तन व मां के जयकारे लगाते हुए मंदिर जाते हैं। लेकिन कुछ लोग इसके विपरीत धार्मिक स्थल पर माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं। ऐसे शरारती तत्वों पर नुकेल कसने के लिए मंदिर बाजार में भी सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम होना चाहिए ताकि माहौल शांतिपूर्वक बना रहे।