The news warrior
19 जुलाई 2023
शिमला : राजधानी के मिडिल बाजार में मंगलवार शाम को हुए धमाके से दहशत का माहौल है । धमाके से एक कारोबारी की मौत हो गई जबकि 13 लोग घायल हुए हैं। धमाके के कारणों का पता चल गया है कि धमाका गैस रिसाव की वजह से हुआ। यह धमाका हिमाचल रसोई ढाबे में हुआ और जब यह धमाका हुआ तब ढाबे के अंदर मरम्मत कार्य चला हुआ था।
आस-पास की दुकानों को भी हुआ नुकसान
हादसे के वक्त अंदर 6 लोग थे जो घायल हैं। जबकि बाहर से गुजर रहे कारोबारी अविनाश की धमाके के मलबे में आने से मौत हो गई और बाहर से गुजर रहे 5 लोग घायल हो गए हुए हैं । इस धमाके से आसपास की दुकानों को भी भारी क्षति पहुंची है ।
जांच के लिए एसआईटी गठित
बुधवार को हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक संजय कुंडु ने घटनास्थल का दौरा किया और SIT का गठन किया है। शिमला पुलिस के डीएसपी हेडक्वार्टर सुनील नेगी और दो सब इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों को शामिल किया गया है । यह SIT न केवल दुर्घटना के कारणों का पता लगाएगी बल्कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा न हो, इस पर भी रिपोर्ट सौंपेगी ।