THE NEWS WARRIOR
21 /11 /2022
आरोपी दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में सड़क से नीचे जंगल में फेंककर फरार हो गए
मंडी:
हिमाचल के मंडी स्थित पधर में रविवार रात दो सगे भाइयों पर बाप-बेटे सहित 3 लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। आरोपी दोनों भाइयों को बेहोशी की हालत में सड़क से नीचे जंगल में फेंककर फरार हो गए। दोनों में से एक को परिजनों ने जोनल अस्पताल मंडी और दूसरे को IGMC शिमला में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। छोटे भाई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
गांव उरला पंचायत के खुंड़ निवासी देवेंद्र कुमार पेशे से टैक्सी चालक है। पुलिस को दिए बयान में पीड़ित देवेंद्र ने बताया कि वह रविवार रात छोटे भाई पवन कुमार के साथ अपनी कार में पधर से अपने घर जा रहा था। मंडी-पठानकोट NH पर कोटरोपी से करीब ढाई सौ मीटर पीछे सदवाड़ी के पास पहुंचे तो बीरी सिंह के बेटे दिनेश ने गाड़ी को रुकने का इशारा किया।
सड़क से नीचे जंगल में फेंक दिया
गाड़ी को किनारे खड़ा करते ही बाप-बेटे सहित एक अन्य युवक ने कार की दोनों खिड़कियां खोलकर डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। दोनों के बेहोश हो जाने के बाद सड़क से नीचे जंगल में फेंक दिया। देर रात तक घर न पहुंचने पर परिजनों ने तलाश की तो सड़क खून से रंगी हुई दिखी। दोनों को सड़क से नीचे बेहोशी की हालत में पाया। जहां से दोनों भाइयों को सिविल अस्पताल पधर पहुंचाया।
मंडी में चल रहा देवेंद्र का इलाज
जहां देवेंद्र कुमार को थोड़ा होश आया। प्राथमिक उपचार के दौरान पुलिस प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को जोनल अस्पताल मंडी रेफर किया गया। जहां से पवन कुमार की नाजुक स्थिति को देखते हुए IGMC शिमला रेफर किया गया है। युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है। जबकि, बड़े भाई देवेंद्र का मंडी में उपचार चल रहा है।
जानलेवा हमले के आरोप में सभी पर केस
DSP पधर लोकेंद्र नेगी ने बताया कि पीड़ित देवेंद्र कुमार के बयान पर IPC 307 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की तफ्तीश की जा रही है। जानलेवा हमले के पीछे क्या कारण रहे हैं, यह पूछताछ की जा रही है। आरोपी बीरी सिंह पुत्र भगत राम और दिनेश उर्फ दीनानाथ पुत्र बीरी सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, तीसरे युवक की तलाश जारी है।
यह भी पढ़े: