पंजाब बॉर्डर पर नशा माफिया रुकने का नाम नहीं ले रहा है नशा माफिया के खिलाफ पुलिस की कार्यवाही का दौर जारी है। पंजाब से सटे इलाकों से आए दिन नशा तस्करों को पकड़ा जा रहा है। इसी कड़ी में नारकोटिक्स ब्यूरो नूरपुर की टीम द्वारा गश्त के दौरान एक नाबालिग युवक को चिट्टे की खेप के साथ पकड़ा गया है युवक की पहचान गांव छन्नी निवासी के रूप में हुई है। युवक से 7.61 ग्राम चिट्टे की खेप बरामद की गई है।
पुलिस द्वारा पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत मामला दर्ज कर नाबालिग युवक के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी गई है। नारकोटिक्स सेल के प्रभारी हामिद मोहम्मद ने जानकारी देते हुए बताया कि रूटीन गश्त के दौरान गांव छन्नी बेली एनएच पर एक युवक उनकी टीम को लेकर घबरा कर भागने की कोशिश करने लगा इस दौरान पुलिस द्वारा युवक की तलाशी में उससे 7.61 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
वहीं डीएसपी नूरपुर सुरेंद्र शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि युवक को धर्मशाला जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा तथा आगामी कार्यवाही को अमल में लाया जा रहा है।