Read Time:1 Minute, 24 Second
THE NEWS WARRIOR
25/05/2022
बड़ी बहन प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिष्टा नड्डा बासु के गृह प्रवेश में करेंगे शिरकत
बिलासपुर:-
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा कल हिमाचल का एक दिवसीय दौरा पर बिलासपुर आ रहें हैं । जेपी नड्डा पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए हिमाचल आ रहें हैं।
यह रहेगा कार्यक्रम
नड्डा कल को बिलासपुर के सुन्हाणी हेलिपैड पर चौपर से 10:50 मिनट पर पहुंचेंगे। उसके बाद वह 11 बजे कार से अपने निवास स्थान विजयपुर बिलासपुर पहुंचेगे। यहाँ नड्डा अपनी बड़ी बहन प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शिष्टा नड्डा बासु के गृह प्रवेश में शिरकत करेंगे 4:45 तक विजयपुर में ही रुकेंगे।
4:45 पर विजयपुर से सुन्हाणी हेलिपैड के जरिए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़े:-