0
0
Read Time:1 Minute, 4 Second
ब्रेकिंग न्यूज़ :- बधाल के पास NH05 रोड अभी अभी चट्टाने गिरने से हुआ बंद किन्नौर का सम्पर्क कटा
किन्नौर : हिमाचल प्रदेश के जिला किन्नौर के बधाल के पास एन एच 05 चट्टानों के गिरने से बंद हो गया है। इससे किन्नौर जिला का संपर्क मार्ग पूरी तरह कट गया है।
रविवार को भूस्खलन के कारण एनएच-5 एक बार फिर अवरुद्ध हो गया है। किन्नौर प्रवेश द्वार चौरा के पास भूस्खलन हुआ है जिस कारण पुनः एनएच 5 यातायात के लिए बाधित हो गया है। हाईवे पर बड़े बड़े पत्थर आए है। गनीमत रही कि भूस्खलन से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। बहरहाल मार्ग अवरुद्ध है। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है।